चालक के द्वारा तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना कर दिया ।

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
घुमका थाना से मिली जानकारी के अनुसार यह है कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.12.2024 के लगभग 4:30 बजे ग्राम मुरमुंदा तिराहा के पास बेमेतरा की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 जे. बी.6145 के चालक के द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ग्राम मुरमुंदा की ओर से आ रहे मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 08 ए.ई.7489 को दुर्घटना कारित कर दिया । 

मोटरसाइकिल में सवार
1. भुवन पिता दुर्गा यादव उम्र 30 साल 
2. तुलेश्वर यादव पिता बसंत यादव उम्र 26 साल व 
3. नारद यादव पिता कपिल यादव 30 साल
ग्राम मुरमुंदा थाना घुमका राजनांदगांव की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी। मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
Description of your image