सरपंच एवं पंच का पदभार ग्रहण किया - ग्राम पंचायत पाण्डुका

Hemkumar Banjare

विजय कुमार बंजारे द्वारा रिपोर्टिंग 

खैरागढ़। गांव की किसान खबरें 
ग्राम पंचायत पाण्डुका में 3/3/2025 को प्रथम सम्मेलन आयोजित का किया गया उस सम्मेलन में सरपंच एवं पंच का पदभार ग्रहण किया गया साथ ही पूर्व सरपंच, पंच को विदाई किया गया इस आयोजित सम्मेलन का अध्यक्षता सरपंच कर रहे थे। आयोजित सम्मेलन में सभी नवनिर्वाचित व पूर्व सरपंच पंच उपस्थित था l
Description of your image