धोखेबाज रोहित का प्रेम कहानी

Hemkumar Banjare


इस कहानी पर रोल करने वाले युक्ति का नाम 

1.रूपाली लड़का का पहला प्रेमिका होती है 
2. आशा लड़का का दूसरा प्रेमिका होती है
3. रेशमा आशा का छोटी बहन है 
4. सुषमा लड़का का शादी वाला पत्नी है 
5. रोहित प्रलोभन देकर लड़कियों का शोषण करता है 

रूपाली अपने मम्मी पापा को छोड़कर किसी दूसरे शहर पर पढ़ाई करने चली जाती है कुछ दिन बीतने के बाद रूपाली को रोहित नाम के लड़के के साथ मुलाकात हो जाता है रोहित पेसे से कंप्यूटर ऑपरेटर होता है और रोहित के पास फोटोकॉपी का दुकान होता है उसके पास कलेक्टर ,एसपी व सांसद जैसे लोग भी फोटोकॉपी कराने आते थे इस पहचान को लेकर रूपाली को बोलता था मेरा कलेक्टर मामा है एसपी चाचा है सांसद दादा है इस तरह से अपना प्रशंसा करता रहता था इससे रूपाली को रोहित अच्छे लगने लगे और रोहित को रूपाली से प्रेम हो जाता है रोहित रूपाली को प्रेम करता हूं करके रूपाली को बोलता है तो रूपाली उसके बात पर सहमत हो जाती है कुछ दिन बीतने के बाद रूपाली और रोहित पति पत्नी की तरह रहने लगता है फिर रोहित तो रंग रेला जैसा था ही रोहित को फिर आशा से मुलाकात हो जाता है आशा अपनी मम्मी पापा को छोड़कर दूसरे राज्य पढ़ाई करने के लिए जाती है आशा और उनकी छोटी बहन रेशमा दोनों एक ही रूम में रहती थी दोनों का रूम रोहित के घर के पीछे था आशा और रेशमा दोनों कॉलेज के लिए रोहित के घर से गुजरते हुए जाते थे रोहित का नजर रेशमा और आशा के ऊपर पड़ गया फिर आशा को एक रोज अपने कॉलेज का फॉर्म को फोटोकॉपी करना था आशा रोहित के पास फोटोकॉपी कराने के लिए आती है तो रोहित आशा को बोलता है कि अपने मोबाइल से यहां फॉर्म फोटो खींचकर मेरे व्हाट्सएप नंबर पर भेज दो आशा फिर उस फॉर्म का फोटो खींचकर रोहित के व्हाट्सएप नंबर पर भेज देता है रोहित फोटो कॉपी करके आशा को दे देता है कुछ दिन बीते जाने के बाद रोहित आशा को गुड मॉर्निंग गुड नाइट खाना खाए हो या नहीं खाए हो यहां संदेश भेजकर आशा को प्रसन्न करने लगा आशा इस बात का कोई जवाब नहीं देती थी कुछ समय बीते जाने के बाद रेशमा का जन्मदिन आती है तो आशा ने रेशमा की कुछ पुरानी यादें को ताजा करने के लिए रेशमा की फोटो को निकालना चाहती थी तो रोहित के पास वह फोटो को भेज देती है फोटो लेने के लिए आशा फिर रोहित के दुकान पर जाती है रोहित आशा से पैसा नहीं लेते हैं आशा बहुत जीद करने लगी क्यों पैसा नहीं ले रहे हो पैसा ले लो रोहित बोला आप मेरे बहन जैसे हो इसीलिए मैं नहीं ले रहा हूं फिर कुछ दिन बाद रोहित वैसे ही गुड मॉर्निंग गुड नाइट का संदेश भेजते रहते थे वैसा ही प्रकिया चलता रहा फिर अचानक रोहित ने आशा को आपसे प्रेम करता हूं करके संदेश भेजता है फिर आशा गुस्से में जाकर उनके दुकान पर रोहित को बोलता है कि यह क्या संदेश भेजे हो यह सब चीज मेरे को नहीं करना है और किसी प्रकार से विश्वास नहीं करती हूं रोहित ने फिर विश्वास दिलाने के लिए आशा को बोलता है कि तुमसे मैं शादी करूंगा इस बात पर आशा ने जरा सा भी विश्वास नहीं किया तो रोहित ने अपना 20000 का मोबाइल तोड़ दिया आशा को इस बात पर भी कोई विश्वास नहीं हुआ तो रोहित ने एक सादा पेपर पर लिखकर विश्वास दिलाने का वादा किया आशा को इस बात पर भी कोई विश्वास नहीं हुआ तो रोहित ने अपने पापा के पास ले जाकर आशा से शादी करूंगा करके बोल दिया रोहित का पापा भी राजी हो गया उसके अनुसार आपसे शादी कर दूंगा  इस बात पर भी आशा को कोई विश्वास नहीं हुआ तो रोहित ने विश्वास दिलाने के लिए नजदीक के बड़ी मंदिर पर ले जाकर उनके मांग पर सिंदूर भरकर शादी करने का झांसा देकर आशा को विश्वास दिलाया आशा इस बात पर सहमत हो गयी फिर रोहित और आशा पति पत्नी की तरह रहने लगे कुछ दिन बीते जाने के बाद रोहित आशा से दूरी बनाना चालू कर दिया फिर कुछ दिन बीतने के बाद आशा अपने राज्य चली जाती है रोहित फिर अपने समाज वालों या अपने मौसा मौसी को पड़कर सामाजिक लड़की सुषमा के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ शादी कर लेता है फिर रोहित और सुषमा अब पति-पत्नी बन गए।
Description of your image