खैरागढ़। गांव की किसान खबरें
किसानों को
बुवाई से लेकर कटाई तक की जानकारी देता हूं लेकिन किसान लिखकर नहीं रखता है इसीलिए मैं अपने व्हाट्सएप ग्रुप में किसानों को जोड़कर रखता हूं और मौसम के अनुसार मैं फसल की जानकारी देता हूं और बीमारी के साथ-साथ दवाई की जानकारी देता हूं।
हमारे क्षेत्र में मुख्य फसल लेते हैं
1. खरीफ फसल पर धान सोयाबीन अरहर
2. रवि फसल पर गेहूं चना मसूर
3. मूंग और उडिद
4. सब्जीयों
धान का फसल पर उत्पादन
प्रति एकड़ पर 33 से 35 कि्वंटल उत्पादन दिलाता हूं लेकिन हाइब्रिड देसी धान को रोपाई ओनारी वह छिड़काव विधि से जमीन के अनुसार धान की बोवाई की सलाह देता हूं ।
https://youtu.be/fLnutQCQlHI?si=ypnH4lMg22e2ZcaA