२१ जनवरी २०२५ को शहीद वीर रामाधीन गोड़ शहादत दिवस आमंत्रण अतिथि

Hemkumar Banjare

राजनांदगाँव। गांव की किसान खबरें 
 माननीय डॉ. रमन सिंह जी अध्यक्ष विधानसभा छ.ग. एवं पूर्व मुख्यमंत्री छ.ग. शासन रायपुर निवास स्थान में आज दिनांक- २६/१२/२०२४ को जिला आदिवासी गोड़ महासभा राजनांदगाँव के  नीलकंठ गढ़े जिलाध्यक्ष गोड़ समाज राजनांदगाँव के प्रतिनिधित्व द्वारा, आगामी दिनांक २१ जनवरी २०२५ को शहीद वीर रामाधीन गोड़ शहादत दिवस राजनांदगाँव में आयोजित कार्यक्रम में आने हेतु आमंत्रण किया गया। जिसमें आदरणीय डॉ. रमन सिंह जी (अध्यक्ष विधानसभा छ.ग.शासन) से मुलाकात किया गया, साथ ही मान. श्री विष्णुदेव साय जी (मुख्यमंत्री छ.ग. शासन) को कार्यक्रम में लाने हेतु डॉ. रमन सिंह जी से मुलाकात कर आग्रह किया जिसमें उनके द्वारा आमंत्रण स्वीकारते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को कार्यक्रम में लाने के लिए पूर्ण आश्वासन दिये है। महोदय जी ने आमंत्रण स्वीकृति प्रदान किया जिससे समाज के द्वारा धन्यवाद दिये । आमंत्रण देने हेतु उपस्थित समाजप्रेमी दलेश्वर कतलम, रामानंद उइके, कन्हैया टेकाम, डोमन सिंह तुमरेकी, कृपालु उइके, श्रीमती कुवारियां बाई मण्डावी, श्रीमती पुष्पा उइके, प्रवीण कुमार, रमेश मण्डावी रहें ।
Description of your image