कलेक्टर की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमिटी की बैठक आयोजित 1 जुलाई से 31 अगस्त तक मनाया जायेगा "स्टॉप डायरिया कैंपेन-2024"

Hemkumar Banjare
खैरगढ़ | गाँव की किसान खबरे कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमिटी की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया की 1 जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024 तक "स्टॉप डायरिया कैंपेन-2024" मनाये जाना है। जिसके लिए उन्होंने समस्त विभागो के अधिकारी/कर्मचारी को डायरिया के रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत, स्कुल आंगनबाडी में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा पर्यावरणीय पर विशेष जागरूकता लाने हेतु निर्देश दिये। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विद्या श्रीधरण ने "स्टॉप डायरिया कैंपेन-2024" के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों में दस्त रोग के कारण मृत्यु की संख्या को शून्य करना है, घरेलु स्तर पर ओ.आर.एस के उपयोग में सुधार लाना एवं डायरिया से बचाव हेतु ओ.आर.एस. एवं जिंक का उपयोग करने का सुझाव दी गई। उन्होंने बताया की कार्यकम के माध्यम से अभियान एवं दस्त प्रबंधन में ओ.आर.एस. और जिंक की गोलियों का उपयोग हेतु जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में सम्पन्न किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रेम कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणेश दास वैष्णव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री रेणुका रात्रे, जिला शिक्षा अधिकारी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, टी.आई., जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकरी एवं अन्य उपस्थित थे
Description of your image