कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के साथ ही सभी आवश्यक उपाय करने चर्चा की गई। जिसके तहत गंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना गंडई के खान पट्रोल पम्प, हनाईबन, बिजली ऑफिस के पास एवं थाना सालहेवारा के ग्राम भाजीडोंगरी पुल के पास ब्लैक स्पॉट के रूप मे चिन्हाकित किया गया है। उन्होंने सड़क किनारे लगे पेड़ों पर रेडियम लगाने, मुख्य मार्ग से अवैध ठेला गुमटी हटाने, दोपहिया वाहन मे हेलमेट व चारपहिया मे सीटबेल्ट लगाने, आवारा पशुओ को रोड से हटाने, शहर अंदर पार्किंग व्यवस्था के दुरस्त करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार उन्होंने यातायात नियमों का पालन न करने पर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने, विचलित करने वाली होर्डिंग हटाने, स्कूली बसों की सम्पूर्ण दस्तावेज जाँच करने, परिवहन प्रदुषण जांच, सड़क दुर्घटनाओ मे घायल लोगो की मदद हेतु सड़क सुरक्षा मितान, शहरों मे सीसीटीवी कैमरा, रेडियम पट्टी, रोड निर्माण व चौड़ी करने ,अतिक्रमण हटाने निर्देशित किया। उन्होंने जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने शहरों के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध करने जैसी अनेको योजना तैयार कर समुचित उपाय सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने लोगों में यातायात नियमों का पालन हेतु अभियान चला कर जनजागरूकता लाने कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रेम कुमार पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप एरेवार, यातायात से सउनि धनेश्वर, सहित नगरपालिका अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, लोकनिर्माण विभागीय अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अति. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजनंदगाव एवं मानव कल्याण ट्रस्ट के सदस्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
7/02/2024 09:04:00 pm
खैरागढ़ | गाँव की किसान खबरे
Tags: