बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार और खेलकूद में परिपूर्ण करना जरूरी - प्रतीक्षा

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव । गाँव की किसान खबरे  

ग्राम उपरवाह के शाला प्रवेश उत्सव में 
श्रीमती भंडारी ने कहीं बच्चे इस बात को अच्छी तरह समझे की शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और खेलकूद भी जरूरी है। यह सार बात कहते हुए जनपद पंचायत राजनांदगांव के अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी ने ग्राम उपरवाह के शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि की आसंदी से और भी शिक्षाप्रद बातें कहीं उनकी इस स्पीच से शिक्षक शिक्षिका गण भी प्रभावित हुए। 

श्रीमती भंडारी ने इस बात पर जोर दिया कि 
जीवन में कोई भी चीज संघर्ष से जब हासिल होती है। तो उसका मूल्य बढ़ जाता है इसलिए उन्होंने किसी भी चीज को ईमानदारी और संघर्ष से हासिल करने पर जोर दिया। ईमानदारी और उचित ढंग से हासिल करने की बात कही जनपद पंचायत अध्यक्ष ने अपने संबोधन के बाद विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरित करते हुए शासन की योजनाओं का प्रशंसा की। इस अवसर पर उपरवाह संकुल की शालायो की समस्याओं से भी अवगत हुई एवं उनके हर संभव निदान के लिए प्रयास करने की बात कही। 

इस अवसर पर उपस्थित
 सरपंच सुनीता नागेश्वर साहू, पंच देवला साहू, अध्यक्ष खुशबू धनकर, अध्यक्ष ईश्वर साहू, उपाध्यक्ष मोनिका धनकर, सदस्य हेमलता साहू, मेहतरीन यादव, हीरा निषाद, तामेश्वरी साहू, कलीराम साहू, मनिक राम साहू, गणेश विश्वकर्मा, सुरेश साहू, प्रेम साहू, रामलेखन साहू, ग्वाल राम साहू, तिलक साहू, प्राचार्य देशलहरे सर, संकुल समन्वयक सोहन वर्मा सर, प्रधान पाठक आर बी साहू सहित संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Description of your image