hindi news राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही नगदी रकम 28.लाख रूपये जप्त

Hemkumar Banjare
https://www.gaonkikisankhabren.com
राजनांदगांव | गाँव की किसान ख़बरें 
पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु एमसीपी लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की लगातार चेकिंग किया जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 18.03.2024 को पुराना गंज चैक राजनांदगांव में एमसीपी लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की मारूति स्वीप्ट कार क्रमांक सी0जी0 14 सी0-0850 को रोककर चेक करने पर उक्त वाहन में बैठा व्यक्ति दीपक कुमार साहू पिता रेवाराम साहू उम्र 46 वर्ष साकिन वार्ड नं. 20 पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से 28 लाख रूपये बरामद हुआ जिस संबंध वैध कागजात पेश नहीं कर पाने पर बरामद नगदी रकम को धारा 102 जा0फौ0 के तहत जप्त कर सूचना आयकर विभाग राजनांदगांव को दी गई, कार्यवाही जारी है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक धनीराम नारंगे, संजय बरेठ सउनि0 उदय सिंह चंदेल, प्र0आर0 संदीप चैहान, रंजीत चैरसिया, भुनेश्वर जायसी, किशन चंद्रा एवं थाना स्टाॅफ की सराहनीय भूमिका रही।
Description of your image