hindi news पटेवा मे झूठी अपवाह फैलाकर शांति व्यवस्था भंग करने वाले 5 लोगों के विरुद्ध घूमका पुलिस की कार्यवाही

Hemkumar Banjare

https://www.gaonkikisankhabren.com

राजनांदगांव | गाँव की किसान ख़बरें 
थाना घुमका पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई कार्यवाही थाना क्षेत्र के 5 असामाजिक तत्वों को किया गिरफ्तार जिले मे अपराधों की रोकथाम एवं गुंडे बदमाशों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस विभाग द्वारा जिले मे लगातार कार्यवाही की जा रही है उसी क्रम मे थाना घूमका पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना घूमका क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटेवा मे दिनांक 18.03.2024 को भीख मांगने आये हुए महिलाओ को बच्चा चोर बताकर झूठी अपवाह गांव मे फैलाकर गांव का माहौल ख़राब कर रहे अनावेदको को पुलिस के द्वारा समझाने का प्रयास किया गया जिसके बावजूद भी अनावेदको द्वारा स्वयं महिलाओ के साथ ही पुलिस की उपस्थिति मे मारपीट करने मे उतारू होकर बेवजह क्षेत्र का माहौल ख़राब करने वाले ग्राम पटेवा के उपरोक्त पांचो व्यक्तियों को आज दिनांक 19.03.24 को धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत गिरफ्तार किया गया एवं क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनावेदक को प्रतिबंधित करने हेतु पृथक से धारा 107,116(3) दंड प्रक्रिया संहिता के तहत सभी अनावेदको के विरुद्ध पृथक पृथक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजनांदगाव के समक्ष पेश किया गया है 
  
अनावेदक का नाम
(1). छोटू धीमर पिता सुखित धीमर उम्र 25 वर्ष (2) ठाकुर राम यादव पिता छबिलाल यादव उम्र 24 वर्ष (3) दुर्गेश साहू पिता ईश्वरी साहू उम्र 25 वर्ष (4) रोहित साहू पिता सरजू राम साहू उम्र 30 वर्ष (5) हिरेन्द्र साहू पिता जीवन लाल साहू उम्र 36 वर्ष सभी निवासी ग्राम पटेवा थाना घुमका
Description of your image