राजनांदगांव । गाँव की किसान खबरें
जिले में फाईलेरिया पर नियंत्रण को लेकर 10 से 28 फरवरी 2024 तक राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। फाईलेरिया (हाथी पांव) जैसे गंभीर बीमारी से बचाव के लिए (2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं गर्भवती माताओं तथा गंभीर बीमार व्यक्ति को छोड़कर) फाईलेरिया से बचाव की दवा खिलाई रही है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले के सभी नागरिकों से घर के सदस्यों एवं पड़ोसियों को फाइलेरिया की दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित करने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक तैयारियां की गई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं को दवा के सेवन से मना करने वाले परिवारों को समझाने एवं अभियान की जानकारी देने कहा है तथा संबंधित विभागों को आपसी समन्वय एवं सहयोग करने के निर्देश दिए है।
फाईलेरिया पर नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में चल रहे दवा सेवन कार्यक्रम का निरीक्षण डब्ल्यूएचओ दिल्ली की टीम द्वारा किया गया। जिसमें संयुक्त निदेशक एनव्हीबीडीसीपी भारत सरकार डॉ. छवि पन्त जोशी, सलाहकार तकनीकी सहायता इकाई एनव्हीबीडीसीपी भारत सरकार डॉ. अतुल मित्तल, प्रतिनिधि डब्ल्यूएचओ डॉ. राजेंद्र सिंह, राज्य कार्यालय से राज्य सलाहकार डॉ. चिन्मय दास एवं राज्य सलाहकार पीसीआई श्री मुमताज अंसारी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा जिले कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी गई और कार्य की सराहना की गई। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिला स्तर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा , जिला सलाहकार श्रीमती संगीता पाण्डेय और वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला तथा विकासखंड डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव के स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रोत्साहित करते हुए उनके द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बधाई दी।