केन्द्रीय नोडल भारत शासन विकसित भारत संकल्प योजना श्री सर्वेश्वर मांझी कार्यक्रम में हुए शामिल

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गांव कि किसान खबरें 
भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की लोकहितैषी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम जोरातराई (म) पहुंची। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प योजना के केन्द्रीय नोडल भारत शासन श्री सर्वेश्वर मांझी शामिल हुए। उन्होंने सभी को विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, एसडीएम श्री अरूण वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। केन्द्रीय नोडल भारत शासन विकसित भारत संकल्प योजना श्री सर्वेश्वर मांझी ने ग्रामीणों को ओडीएफ प्लस होने पर अभिनंदन पत्र प्रदान किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बच्चों के लिए सुपोषण किट एवं गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया। इस दौरान धरती कहे पुकार के अंतर्गत महिलाओं ने जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए नाट्य प्रस्तुति दी। ग्रामवासी उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए।
मोबाईल वैन का स्वागत समिति द्वारा स्वागत किया गया। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन हुआ। चलचित्र के माध्मय से विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी गई। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने 'मेरी कहानी मेरी जुबानीÓ पहल के तहत अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर अतिथियों एवं ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनसामान्य को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा खेतों में ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया एवं जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा केन्द्र शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। उप संचालक कृषि श्री नागेश्वरलाल पाण्डे ने बताया कि यहां लगाए गए स्टॉल में ग्रामवासियों को मिनी लैब द्वारा मिट्टी परीक्षण के संबंध में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अम्लीय है अथवा क्षारीय यह जांच की जाती है तथा मृदा में उपलब्ध पोषक तत्वों की मात्रा का परीक्षण कर स्वाईल हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है, ताकि जमीन स्वस्थ रहे और जमीन की उर्वर क्षमता में वृद्धि हो। उन्होंने आत्मा योजना अंतर्गत फूड प्रोसेसिंग एवं फसलों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लघु धान्य फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके लिए स्वसहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत माताओं को परिवार में पहले जीवित बच्चे के लिए 5 हजार रूपए की राशि दो किस्तों में एवं द्वितीय संतान बालिका होने पर एक मुस्त 6 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एसके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत हुनरमंद कारीगरों एवं शिल्पकारों को कौशल उन्नयन कार्यक्रमों से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 2 लाख रूपए तक ऋण प्रदान किया जा रहा है। पारंपरिक 18 तरीके के व्यापार जिनमें बढ़ई, लोहार, कुम्हार, मूर्तिकार, दर्जी एवं अन्य परंपरागत व्यवसाय को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर एवं सियान जतन कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि मुनगा एवं मीठा पत्ती का उपयोग करने पर रक्त की कमी नहीं होती। उन्होंने ग्रामवासियों को मुनगा और मीठा पत्ती का पौधा लगाने के लिए कहा।  इसी तरह लीड बैंक के प्रतिनिधि द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पशु चिकित्सा विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनांतर्गत हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर कृषि विभाग के स्टॉल में मिनी लैब द्वारा मिट्टी परीक्षण किया गया। किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा जैविक कीटनाशक, संजीवक, नीमाशस्त्र, ब्रह्मास्त्र, नीम पेस्ट, अमृत पानी बनाने तथा उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई। प्रधानमंंत्री फसल बीमा योजना खरीफ एवं रबी की जानकारी दी गई। उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में शेडनेट हाऊस, राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को बताया गया। पशु पालन विभाग के स्टॉल में कृत्रिम गर्भाधान एवं पशुओं की देखरेख के लिए बताया गया। उद्योग विभाग के स्टॉल में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा के संबंध में जानकारी दी गई। आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में मरीजों को नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। हृदय रोग की रोकथाम, स्वस्थ जीवन हेतु संतुलित आहार के संबंध में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में मरीजों की सिकलिन जांच, टीबी, स्क्रीनिंग, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, रक्त परीक्षण किया गया तथा उन्हें नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बड़ी संख्या में जनसामान्य ने पंजीयन कराया। लीड बैंक के स्टॉल में मुद्रा लोन फार्म, एकाउंट भरने के लिए फार्म, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सरपंच श्री संतोष साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री अमिय श्रीवास्तव, जनपद सीइओ सुश्री तनुजा मांझी, जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एबीईओ श्री बलबीर ने किया।
केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने अनुभव किए साझा-
केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने 'मेरी कहानी मेरी जुबानीÓ पहल के तहत अपने अनुभव साझा किए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की हितग्राही श्रीमती यामनी पटेल ने बताया कि उन्हें बिहान के माध्मय से कामयाबी मिली। स्वसहायता समूह से जुड़कर 4 लाख रूपए तक का ऋण लेकर परिवार की सहायता की। उन्होंने बताया कि वे गढ़कलेवा की सदस्य है तथा उन्होंने ग्राम स्तर तथा जिला स्तर पर अपनी पहचान बनाई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की हितग्राही श्रीमती कामनी साहू ने बताया कि उन्होंने बिहान से जुड़कर कार्य प्रारंभ किया और 2 लाख रूपए तक का ऋण लिया। उन्होंने बताया कि पहले वे घर से बाहर नहीं निकली थी, लेकिन अब वह गाड़ी चलाना सीख गई है। उन्होंने कहा कि मुझे आर्थिक रूप से बहुत फायदा हुआ है और मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। श्रीमती भावना साहू ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत 5 हजार रूपए की राशि मिल है, जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्ध योजना में जमा किया है। उन्होंने ऐसी लोकहितकारी योजना के लिए प्रधानमंंत्री को धन्यवाद दिया। श्रीमती खिलेश्वरी पटेल ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत 5 हजार रूपए की राशि मिल है। उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी प्राप्त हुई। बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने यह राशि प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना में जमा की है। श्रीमती लक्ष्मी साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का मकान बना लिया है। श्रीमती अमृता साहू ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास बनाया है। पहले उनका घर कच्चा था और पानी टपकता था। तब बहुत दिक्कत होती थी। अब वे अपने नये पक्के आवास में प्रसन्न है। श्रीमती भुनेश्वरी साहू ने बताया कि एनआरएलएम से जुड़कर उन्होंने 5 लाख रूपए तक का ऋण लिया और अगरबत्ती मशीन खरीद ली है, जिससे उन्हें लाभ मिला है। वे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना से लाभान्वित हो रही हैं।
Description of your image