जिले के 8 ग्राम पंचायतों में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन

Hemkumar Banjare
मोहला । गांव कि किसान खबरें 
 विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज जिले के 8 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। जहां जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों ने शिविर में उपस्थित होकर नागरिक गणों की समस्याओं को सुना, वही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनेकों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में  स्वास्थ्य परीक्षण, आधार अपडेशन, हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी गई। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित की हितग्राहियों ने मेरी जुबानी मेरी कहानी के माध्यम से योजना से मिले लाभ और उनके जीवन में आये परिवर्तन के संबंध में अपनी बात रखी। एलसीडी प्रोजेक्टर वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीति, योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों जानकारी प्रदर्शित किया गया। माटी कहे पुकार के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से धरती की सुरक्षा करने और जैविक खेती को बढ़ावा देने की प्रस्तुति दी। विकसित भारत संकल्प यात्रा अनेकों ऐसे हितग्राही जो योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहे हैं, उनके लिए सार्थक साबित हो रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर एक मिसाल बना है, जो हितग्राहियों के लिए योजनाओं का लाभ लेने के लिए मददगार साबित हुआ है। आज प्रथम पाली में सुबह 9:00 बजे से मोहला विकासखंड के मोहला में, मानपुर के पानाबरस में एवं अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत आड़ेझर एवं मांगाटोला में शिविर का आयोजन किया गया। इसी प्रकार द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से मोहला के कुंजामटोला में, मानपुर के तोलूम में एवं अंबागढ़ चौकी के गोपलिनचुआ एवं कौडुटोला में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
        शिविर में जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहकर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया। मोहला में आयोजित अनुविभागी राजस्व अधिकारी श्री हेमेंद्र भुआर्य, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री कंचना वाल्दे, मानपुर में आयोजित शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित नाथ योगी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मोहम्मद हनीश खान, अंबागढ़ चौकी में आयोजित शिविर में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियवंदा रामटेके सहित जिला एवं विकासखंड स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Description of your image