प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के मकान का सपना हुआ साकार

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गांव कि किसान खबरें 
हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका स्वयं का पक्का मकान हो, जिसमें वह सुकून से अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर सके। ऐसा ही सपना श्री चेन सिंह साहू ने भी देखा। श्री चेन सिंह साहू की पत्नी दशोदा बाई ने बताया कि उनके सपने को हकीकत में बदलने की कोशिश प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए साकार हुई। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम रानीतराई निवासी श्री चेन सिंह साहू की पत्नी दशोदा बाई ने बताया कि उनके पति मजदूरी करते हैं और 3 बच्चे है। श्रीमती दशोदा बाई ने बताया कि पहले कच्चा जर्जर मकान था जिसमें बारिश के दिनों में पानी टपकता था और हमेशा सीलन रहती थी। तालाब के नजीदीक होने के कारण बारिश में पानी भर जाता था और कीड़े-मकोड़े का डर बना रहता था। श्रीमती दशोदा बाई ने बताया कि ग्राम पंचायत से प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली जिसकी मदद से अपना पक्का मकान बनाने का सपना साकार हुआ। अब किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है। घर में सीलन और कीड़े-मकोड़े से मुक्ति मिल गई है। पक्का मकान बनने से अतिरिक्त आय के लिए एक छोटा सा राशन दुकान भी अच्छे से चल पा रहा है। श्रीमती दशोदा बाई ने बताया कि घर में पक्का शौचालय बना है जिसका उपयोग परिवार के सभी सदस्य करते हैं। श्रीमती दशोदा ने केन्द्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की इस योजना से कच्चे मकान की समस्या से गुजर रहे लोगों को भी अपना पक्का मकान बनाने का मौका मिल रहा है।
Description of your image