राजनांदगांव। ब्लॉक के सेम्हरादैहान(डूमरडीहकला) में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आगमन 10 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारे लाल सिंह के मूर्ति अनावरण ,जीवनी पर पुस्तक विमोचन एवम किसान,मजदूर सम्मेलन में हो रहा है इनकी तैयारी हेतु रविवार को डुमरडीहकला ग्राम पंचायत भवन में डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने क्षेत्रवासियों,जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ कार्यक्रम की तैयारी हेतु बैठक लिया गया । जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने बताया की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री किसान नेता का गौरव ग्राम ठाकुर प्यारे लाल सिंह के गृह ग्राम में आगमन होने जा रहा है जिससे पूरे क्षेत्र की जनता स्वागत के लिए तैयार है , बैठक में सभी प्रमुख लोगो ने कार्यक्रम के तैयारी हेतु अपने सुझाव दिए , बैठक में विधायक भुनेश्वर बघेल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने सभी को तैयारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख रूप से डोंगरगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम रतन यादव, सुरेश सिन्हा,जनपद सभापति आमीन खान,सरपंच दिनेश ठाकुर,नोमेश वर्मा,तोरण साहू,खिलेश्वरी साहू,ललिता साहू,कमलेश सांडे, नेमदास साहू,पिंटू वर्मा,आशीष वर्मा,कुलेश्वर वर्मा,नंदू ठाकुर,सौरभ वैष्णव,गिरीश साहू,रमाकांत साहू,राजू यादव,अमित राजपूत,महेन्द्र सिन्हा, देवशरण वर्मा, अजय वर्मा,डॉ सरजू वर्मा, सहित सैकड़ों के संख्या में क्षेत्रवासी ग्रामीण बैठक में उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री का 10 अगस्त को सेम्हरादैहान (डूमरडीहकला) आगमन, तैयारी के लिए विधायक बघेल ने ली बैठक
8/02/2023 06:40:00 am
Tags: