राजनांदगांव। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष धान के समर्थन मूल्य 143 रुपया वृद्धि के साथ बिना भेदभाव किसानों के हित सत्र 2023-24 में केन्द्रीय पूल में छत्तीसगढ़ से 86 लाख टन चावल खरीदने का दिशानिर्देश जारी कर दी है, इससे छत्तीसगढ़ का लाभ होगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते एवं साधुवाद देते हुए कहा कि किसानों की आय को दोगुनी करने कटिबद्ध प्रधानमंत्री इस वर्ष समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल 143 रुपए वृद्धि के बाद किसानों के एक एक दाना धान को खरीदने राज्य सरकार से 86 लाख मेट्रिक टन चावल खरीदने का इतिहासिक निर्णय लिया है। अब राज्य सरकार को 1 लाख 30 हजार मेट्रिक टन धान खरीदना पड़ेगा, जिससे किसानों का एक-एक दाना धान समर्थन मूल्य में बिक जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने गत वर्ष 61 लाख टन चावल छत्तीसगढ़ से खरीदी किया था, उसमें इजाफा करते हुए इस वर्ष प्रधानमंत्री मोदी ने 86 लाख टन चावल खरीदने का फरमान जारी कर दिया है।