खुज्जी विधानसभा मे पूर्व विधायक भोला राम साहू का सघन जनसम्पर्क

Hemkumar Banjare
खुज्जी। विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भोला राम साहू ने सघन जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम लालू टोला ,ग्राम पिनकापार,ग्राम बम्हनीचारभाठा, ग्राम नांदिया,ग्राम आमगांव में लोगो से मिलकर क्षेत्र का हाल चाल जाना और फिर से माननीय मुख्यमंत्री भूपेश   बघेल की सरकार बनाना हैं करके निवेदन किया । इस मौक़े पर   राजकुमार सिन्हा,पूरन नेताम,सरपंच संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, राम जी,राजेश  समय लाल,लक्ष्मण यादव,दुखु राम यादव,अमर चंद,दिलीप यादव,दीपक यादव आदि ग्रामीण जन  उपस्थित थे l
Description of your image