लक्ष्मणपुर में शाला प्रवेशोत्सव व विदाई का कार्यक्रम मनाया गया

Hemkumar Banjare
Kcg छुई खदान । ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर का प्राथमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव व विदाई कार्यक्रम रखा गया है जिसमें  मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती सरिता चंद्राकर अध्यक्ष अवध चंदेल जी ने अपने उद्बोधन में कहां हम सब गुरुओं के अमूल्य ज्ञान और मार्गदर्शन के प्रति सम्मान और ‌आभार प्रकट करते हैं गुरु जीवन में अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर ज्ञान की रोशनी लेकर आते हैं। गुरुओं द्वारा दी गई अमूल्य शिक्षा को जीवन में आत्मसात कर हमें आगे बढ़ना चाहिए। व साथ ही साथ बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया व श्रीमान अवध चंदेल शिक्षक प्राथमिक शाला लक्ष्मणपुर को पदोन्नति होने के कारण माध्यमिक शाला भोरमपुर में पदस्थापना हुआ है चंदेल सर को आदर सहित विदाई दी गई है  इस कार्यक्रम  में उपस्थित सचिव हीरेंद्र नगपुरे रोजगार सहायक महेश्वरी शाला प्रबंधक समिति के सदस्य सहित तुकाराम चंद्राकर जी अन्य गणमान्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Description of your image