डोर टू डोर कचरा परिवहन के लिये महापौर एवं आयुक्त ने पूजा अर्चनाकर 22 गारबेज ई-रिक्शा स्वच्छता दीदीयों को किया वितरण तथा साडी, कपडा व जुता भी किये वितरीत
7/05/2023 10:18:00 pm
राजनांदगांव 5 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने नगर निगम द्वारा व्यापक प्रबंध किये जा रहे है। जिसके तहत प्रातः से दोपहर तक सफाई मित्रों व स्वच्छता दीदीयो द्वारा साफ सफाई किया जा रहा है। साथ ही शहर के प्रमुख मांर्गोँ एवं बाजार में रात्रिकालीन सफाई भी की जा रही है। स्वच्छता दीदीयों द्वारा प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर एसएलआरएम सेन्टर में कचरा का पृथक करण किया जा रहा है। कचरा संग्रहण की सुविधा के लिये आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने 15वें वित्त आयोग अंतर्गत 22 गारबेज ई-रिक्शा विधिवत पूजा कर स्वच्छता दीदीयो ंको सौपा। साथ ही स्वच्छता दीदीयों को साडी तथा स्वच्छता मित्र को टी-शर्ट के अलावा जुता,मोजा, गलोब व मास्क का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री विनय झा व श्रीमती दुलारी बाई साहू,पार्षद श्री संजय रजक एवं कार्यपालन अभियंता श्री यु.के.रामटेके विशेष रूप से उपस्थित थे।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसके लिये साफ सफाई के साथ साथ स्वच्छता दीदीयोे के द्वारा प्रतिदिन घरों से कचरा संग्रहण कर एसएलआरएम सेन्टर में लेजा कर कचरा पृथककरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाईड्रोलिक ट्राली (गारबेज ई-रिक्शा) में गीला व सुखा कचरा अलग अलग एकत्रित करने पृथक पृथक चेम्बर बनाया गया है। ट्राली के साईज के आधार पर इसे गलियों में भी आसानी से ले जाया जा सकता है। निगम सीमाक्षेत्र में संचालित 17 एफएलआरएम सेन्टरों में कचरा संग्रहण के लिये 22 गारबेज ई-रिक्शा प्रदान किया जा रहा हैै। इसके अलावा स्वच्छता दीदीयों और स्वच्छता मित्रों की सुविधा के लिये उन्हें साडी, टी‘-शर्ट, जुता,मोजा, ग्लोब व मास्क आदि दिया गया है।
निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने नगर निगम द्वारा साफ सफाई में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिये हमारे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ निगम के अधिकारी व कर्मचारी भी मेहनत कर रहे है। स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करते हुये आज 22 गारबेज ई-रिक्शा एसएलआरएम सेन्टरो के लिये स्वच्छता दीदीयों को सौपा जा रहा है। इसके अलावा पालीथीन मुक्त करने भी अभियान चलाकर नागरिकों एवं दुकानदारों को समझाईस दी जा रही है। साथ ही आवश्यकता पडने पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है। इस अवसर पर मिशन क्लीन सिटी प्रभारी सुश्री आयुषी सिंह, मोटर प्रतिपालन प्रभारी श्री सुरेन्द्र साव व श्री रवि साहू तथा नगर निगम का स्वच्छता अमला उपस्थित था।
Tags: