राजनांदगांव 4 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नंदई सतनाम भवन विस्तार के लिये 25.14 लाख रूपये एवं पेण्ड्री में सतनामी समाज के लिये नवीन भवन निर्माण करने 37 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किये थे, स्वीकृति अनुसार भवन निर्माण करने नगर निगम द्वारा प्रक्रिया की गयी और आज सामाजिक भवन को मूर्त रूप देने दोनो जगह भूमिपूजन किया जा रहा है। उक्त बाते महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने सतनामी समाज सामाजिक भवन निर्माण के लिये आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने सामाजिक भवनों के लिये भवन निर्माण हेतु करोडों रूपये की राशि स्वीकृत किये है, जिससे सभी सामाजिक भवनों के लिये भवन निर्माण किया जा रहा है। उनकी सोच हर समाज का अपना भवन हो और हर समाज उन्नति करे। उन्होंने कहा कि सर्व सुविधायुक्त भवन का निर्माण किया जायेगा जिसमें हाल, कमरा, शैचालय के अलावा विद्युतीकरण भी किया जायेगा। भवन बन जाने से समाज के विभिन्न आयोजन के अलावा विभिन्न गतिविधिया संचालित की जावेगी। उन्होंने कहा कि समाज के लोग एकजूट होकर समाज हित में कार्य करे, मांग अनुसार उन्होंने नंदई में गिरौदपुरी जैसे जैतखाम निर्माण करने जल्द प्रकिया किये जाने की घोषणा की।
नंदई एवं पेण्ड्री में अलग अलग आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में सतनाम सामुदायिक भवन निर्माण करने महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा पूजा अर्चना कर पट्टीका का अनावरण कर भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी श्री पदम कोठारी, जिला सतनामी समाज के अध्यक्ष श्री सुर्य कुमार खिलाडी, संरक्षक श्री पंकज बाधव, नंदई के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र रॉय, महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा बंजारे सहित कृषि उपज मण्डी उपाध्यक्ष श्रीमती सुलोचना मारकण्डे, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी, पार्षद श्रीमती शकीला बेगम व श्री विजय रॉय, पूर्व पार्षद श्रीमती माया शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि श्री ईशाख खान विशेष रूप से उपस्थित थे। भूमिपूजन के पूर्व समाज के पदाधिकारियो ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
श्री पदम कोठारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की सरकार बाबा गुरूघासी दास जी के संदेशों के अनुरूप छत्तीसगढ में विकास की नयी दिशा प्रदान कर रहे है। हमारे मुख्यमंत्री जी हर समाज, हर वर्ग के उत्थान के लिये कार्य कर रहे है। श्री सुर्यकुमार खिलाडी ने भी अपने उद्बोधन में सामाजिक भवन के लिये राशि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय शिव डहरिया जी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इनके द्वारा हर समाज के लिये राशि दिया जा रहा है, जोकि इनके सामाजिक एकता का परिचय देता है। इस अवसर पर उप अभियंता श्री तिलक राज धु्रवे व सुश्री आयुषी सिंह सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
नंदई एवं पेण्ड्री में सतनाम समाज का बनेगा भव्य सामाजिक भवन,महापौर ने किया भूमिपूजन
7/04/2023 08:26:00 pm
Tags: