राजनांदगॉव। ग्राम पंचायत भेड़ीकला के सरपंच व वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णा साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीब कच्चे, जर्जर हो चुके मकान में रहने को मजबूर हैं lकारण आवास से वंचित मजदूर , गरीब जनता जिसे भूपेश सरकार पिछले साढे चार साल से प्रधानमंत्री आवास का पैसा छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा रोकने के कारण कच्चे मकान वाले पात्र हितग्राही आज भी कच्चे मकान पर ही रहना पड़ रहा है। इस भरी बरसात में कच्चे एवं जर्जर मकान पर रहने पर विवश है उन्हें अपनी आशियाना बनाने से वंचित कर दिया भूपेश सरकार ने।
कृष्णा साहू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबो के कच्चा मकान को पक्का करने का सपना देखा था।लेकिन जब से छत्तीसगढ़ मे भूपेश बघेल की सरकार आई है तब से गॉव के गरीब परिवार कच्चे मकान मे रहने वाले लोगो के उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है । बीते साढे चार साल मे गॉव के एक भी व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल पाया है। गरीबो के साथ छल ,कपट करने वाले सरकार अपनी सत्ता वापसी का अब गुहार लगा रहा है। गरीब परिवार अब भूपेश सरकार की मंशा को जान चुका है उनकी दोगली बातो पर नही आने वाला है ।आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उनको मुँह तोड़ जवाब देने वाले है ।