चिटफंड निवेशकों को रुपए वापसी का मार्ग प्रशस्त होने पर केंद्र सरकार का किया स्वागत : हेमिन लाउत्रे

Hemkumar Banjare
 डोगरगढ़। भाजपा नेत्री,  पूर्व अध्यक्ष राजनांदगाव जनपद पंचायत श्रीमती हेमिन लाउत्रे  ने सहारा अभिकर्ताओं की इंडिया में फंसे निवेशकों के करोड़ों  रूपये की वापसी का मार्ग प्रशस्त होने पर केंद्र सरकार तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी का धन्यवाद ज्ञापित किया है। नगर मे पहुँचे हेमिन लाउत्रे ने चर्चा मे बताया कि सहारा इंडिया के निवेशकों एवं अभिकर्ताओ की समस्याओ का शीघ्र निराकरण की मांग बिलासपुर सांसद अरुण साव ने लोकसभा में रखा था। साव ने लोकसभा में नियम 377 के तहत इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने लोकसभा में कहा था कि छत्तीसगढ़ एवं देश के लाखों लोगों ने अपनी गाढी कमाई का पैसा सहारा इंडिया के विभिन्न योजनाओं के तहत जमा कराये हैं, परन्तु आज वे अपने जमा पैसे को वापस प्राप्त करने के लिए दर दर की ठोकर खाने मजबूर हैं। सहारा ने सेबी के खाते में 24 हजार करोड़ की राशि जमा कर दी है किंतु निवेशकों को उनकी राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है, जिससे निवेशकों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही इस विवाद के कारण हजारों अभिकर्ताओं के सामने जीवन यापन का संकट उठ खड़ा हुआ है।