सामाजिक भवनों हेतु मिली बड़ी सौगात- डोगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल

Hemkumar Banjare
डोंगरगढ़। विधानसभा के  माननीय विधायक  भुनेश्वर शोभाराम  बघेल ने कल विधानसभा में माननीय मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी से मिलकर डोंगरगढ विधानसभा क्षेत्र के विविध सामाजिक भवनों हेतु मांग पत्र प्रस्तुत की जिस पर मुख्यमंत्री साहब ने तत्काल  निर्माण हेतु राशि  की स्वीकृति प्रदान की है।
 स्वीकृत भवनों में -छत्तीसगढ़ कनौजिया स्वर्णकार समाज डोंगरगढ को 10 लाख रुपये ,
महाराष्ट्रीयन तेली समाज डोंगरगढ़ को 10 लाख रुपए , 
मंडल साहू समिति पटेवा विकासखंड राजनांदगांव को भवन हेतु  10 लाख रुपये , श्री राजपूत क्षत्रिय उप समिति डोगरगढ को सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।
सामाजिक  संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उपरोक्त स्वीकृति पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल जी के प्रति  कृतज्ञता ज्ञापित की है।
डोंगरगढ़ विधायक  के अनुशंसा से धर्मस्व निधि से बनेगा धर्मशाला माननीय विधायक डोगरगढ़ श्री भुनेश्वर शोभाराम बघेल जी के अनुशंसा से  गृहमंत्री माननीय  ताम्रध्वज साहू जी द्वारा ग्राम ढारा विकासखंड डोंगरगढ़ में शीतला परिसर के पास धर्मशाला निर्माण हेतु 5 लाख रुपये , ग्राम ठाकुर टोला को.विकासखंड डोंगरगढ़ में शिव मंदिर जीर्णोद्धार हेतु 4 लाख  ठाकुर टोला में ही शीतला मंदिर के पास धर्मशाला निर्माण हेतु 5 लाख रुपए  की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। अवगत हो कि ग्राम ढारा एवं ठाकुर टोला में बहुत लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा शीतला परिसर में धर्मशाला निर्माण हेतु मांग की जा रही थी जो अब साकार हुआ है।
ग्राम देवता मां शीतला प्रांगण में धर्मशाला निर्माण से ग्रामीणों में हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ है।
राजनांदगाव जिला के घुमका पटेवा मुख्य मार्ग से दर्रा पहुंच मार्ग लम्बाई 1 किलो मीटर मे डामरीकरण सहित पुल पुलिया निर्माण कार्य के लिए 115. 75 लाख की प्रशासनिक स्वीकृती प्रदान की गई हैं। इस स्वीकृति के लिए समाज के प्रमुखो द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं विधायक प्रतिनिधि एवं मंडल साहू समाज पटेवा अध्यक्ष मंथीर साहू ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
Description of your image