महापौर हेमा देशमुख नगर के विभिन्न स्थानों में आयोजित शिव महापुराण कथा में शामिलशिव जी का आर्शीवाद सब जनमानस पर बना रहे की कामना

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव । श्रावण के पुरूषोत्तम मास के पावन अवसर पर नगर के सभी क्षेत्रों में शिव महापुराण कथा एवं रूद्र महायज्ञ का धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। भदौरिया चौक में राधा रानी जनकल्याण फाउण्डेशन, पुलिस लाईन 18 एकड एवं बसंतपुर में आयोजित शिव महापुराण कथा तथा रूद्र महायज्ञ में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख शामिल होकर पूजा अर्चना कर आर्शीवाद ली एवं नगर की खुशहाली तथा जनमानस पर शिव जी की कृपा बरसे ऐसी मंगल कामना की। इसी प्रकार उन्होंने लोहाणा महाजन बाडी में लोहाणा समाज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत श्री राम पंचाध्याय कथा परायण यज्ञ में भी शामिल होकर गुरूजी से आर्शीवाद ली।
महापौर श्रीमती देशमुख ने शहर में आयोजित सभी धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर नगर वासिायों के मंगल मय जीवन की कामना करते हुये कहा कि संपूर्ण सृष्टि पर भोलेनाथ की कृपा है। देश में उत्तर से दक्षिण तक, पूरब से पश्चिम तक भगवान शिव के छोटे बड़े मंदिर के अलावा बारह ज्योतिर्लिंग स्थापित है। द्वादश ज्योतिर्लिंग हमारी समृद्ध आध्यत्मिक विरासत होने के साथ सांस्कृतिक दृष्टि से हमें एकता के सूत्र में जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि इस बार दो श्रावण महीने में पुरूषोत्तम मास के अवसर पर शिव महापुराण एवं रूद्र महाभिषेक संस्कारधानी में आयोजित किया जा रहा है, इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से नगर का वातावरण धर्ममय हो गया है। नगर के कोने कोने में शिव आराधना की जा रही है। जहॉ एक ओर हर सोमवार को कावड यात्रा निकाली जा रही है, वही दिन भर मंदिरों एंव सार्वजनिक स्थानों में शिव पूजन कर शिव महिमा का गान किया जा रहा है। उन्होंने सभी आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुये भगवान शिव से सभी को कथा ज्ञानयज्ञ का पुण्य प्राप्त होने और सबके मंगलमय जीवन की प्रार्थना कर नगर वासियों के मंगलमय जीवन की प्रार्थना की।
श्रावण अधिमास के अवसर पर लोहाणा समाज द्वारा महाजनवाडी में आयोजित श्री राम पंचाध्याय कथा परायण यज्ञ में महापौर श्रीमती देशमुख शामिल होकर श्रीराम कथा का श्रवण कर पूजा अर्चना कर कथावाचक से आर्शीवाद लेते हुये कहा कि इस पवित्र महीने में समाज द्वारा आयोजित राम कथा का सब को लाभ मिले, यही प्रभु श्री राम से प्रार्थना है श्री राम के चरित्र को आत्मसात कर हम सबकों अपना जीवन सफल बनाना है।
Description of your image