सुबह ED ने किया था गिरफ्तार, एजाज ढेबर को दफ्तर बुलाकर रात को छोड़ा

Hemkumar Banjare
ED ने रायपुर के कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है। अगले 4 दिन तक रिमांड पर रखेगी। महापौर एजाज ढेबर से ED दफ्तर में 9 घंटे तक पूछताछ की गई। सुबह से उन्हें बुलाया गया था फिर रात करीब 9 बजे दफ्तर से जाने दिया गया। इस समय उनके समर्थक बड़ी संख्या में वहां मौजूद थे।
मार्च में ढेबर के घर और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की थी। बीती रात रायपुर के एक होटल में ED की टीम ने दबिश दी थी। वहीं पूछताछ के लिए ढेबर को बुलाया गया था। इसके बाद कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगने पर ED ने ढेबर को गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार की दोपहर ढेबर को रायपुर की अदालत में पेश किया गया था। ED सूत्रों ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के कुछ कारोबारी ने शराब से अवैध कमाई की और मनी लॉन्ड्रिंग की। इसी मामले की जांच चल रही है। ये प्रकरण पिछले साल सामने आए कोल मामले से अलग है।
महापौर से ED दफ्तर में 9 घंटे हुई पूछताछ
एक तरफ अनवर ढेबर पर गिरफ्तारी की कार्रवाई ईडी ने की है। दूसरी तरफ उनके भाई शहर के महापौर एजाज ढेबर से भी 9 घंटे पूछताछ की गई। मंगलवार को ईडी ने करीब 12 घंटे अपने दफ्तर में बैठाए रखा था। इसके बाद फिर से शनिवार को उन्हें प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में बुलाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
बाहर महिलाओं का धरना
उधर, जैसे ही महिलाओं को महापौर के ईडी दफ्तर में पहुंचने की सूचना मिली। सभी महिलाएं दफ्तर के बाहर पहुंच गईं। ये महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं। सभी महापौर एजाज ढेबर की समर्थक हैं। मंगलवार को भी जब ढेबर पूछताछ के लिए बुलाए गए तो इसी तरह से महिलाओं ने धरना दे दिया था। फिर से महिलाएं ED कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रही हैं। अंदर ED के अधिकारी एजाज ढेबर से पूछताछ करते रहे। रात में एजाज ढेबर को जाने दिया गया।
Description of your image