अध्यक्ष प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी को जन्मदिवस पर महिला समूह ने उपहार प्रदान कर सम्मानित किया

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव।  जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम परमालकसा में जनपद अध्यक्ष राजनांदगांव श्रीमती प्रतिक्षा सूर्यकान्त भंडारी के जन्मदिन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
राजनांदगांव जनपद पंचायत के लोकप्रिय भाजपा नेत्री श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी वहां थी सहज सरल कर्मठ मिलनसार व्यक्तित्व की धनी श्रीमती भंडारी को ग्राम पंचायत परमालकसा के महिला समूह द्वारा उनके जन्मदिवस पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उपहार प्रदान किया गया।
श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी ने आज उनके जन्मदिवस पर सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास के जैतखाम के समय पूजा अर्चना कर अपने क्षेत्र के वरिष्ठ जनों से एवं भाजपा के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उन्हें व्हाट्सप् एवं मोबाइल पर बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश प्रदान की गई और उनके उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए मंगलमय कामना की गई। इस दौरान ग्राम पंचायत परमाल कसा के भूतपूर्व सरपंच नारायण लाल साहू, भुनेश्वर साहू, श्रीमती सावित्री साहू ,श्रीमती मथुरा, श्रीमती सीमा साहू, ईश्वरी साहू पिंकी साहू ,पूर्णिमा साहू केवराबाई, महेश्वरी साहू ,जंत्री साहू कुमारी, पांचों ,उतरा बाई, कामिनी,रैनी,केकती, चन्द्रकला, कुलेश्वर, लश्र्मी, उमा, कामनी, सीता, नीर्मला ,बेनबाई, सतवंतिन सहित बड़ी संख्या में अन्य लोगो ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐ प्रेषित किया। राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी ने जन्म दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने पर हार्दिक आभार प्रकट किया।
Description of your image