पिता राम विरोधी, पुत्र हनुमान विरोधी- नीलू शर्मा

Hemkumar Banjare


राजनांदगांव । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबन्ध लगाये जाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को हनुमान विरोधी बताया है। श्री शर्मा ने कहा कि आये दिन प्रभु श्री राम पर मुख्यमंत्री जी के पिता श्री नंद कुमार बघेल अनर्गल बयान बाजी करते रहते है अब अपने पिता से प्राप्त संस्कारो के कारण श्री भूपेश बघेल भी उनके नक्शे कदम पर चल पड़े है। सेवा, सुरक्षा, संस्कार को आधार मान कर कार्य करने वाले बजरंग दल जैसे हिन्दुत्व वादी और  राष्ट्रवादी संगठन पर प्रतिबन्ध लगाने की बात कांग्रेस की हिन्दुत्व विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। हथियार के दम पर भारत देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने कि सोच रखने वाले जेहादी संगठन सिमी और पीएफआई पर कांग्रेस शासन में कभी प्रतिबन्ध नहीं लगा बल्कि उलटे कांग्रेस ने पीएफआई की राजनितिक पार्टी एसडीपीआई से चुनावी गठबंधन बना लिए है। यह कांग्रेस राष्ट्र विरोधी और हिंदुत्व विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि जब 1996 में अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादीयों के हमले हो रहे थे तब आतंकवाद के कारण यात्रा रुकने वाली थी तब इसी बंजरग दल के लगभग 75000 कार्यकर्ताओ “भय बिनु होई न प्रीति” के नारे के साथ अमरनाथ की यात्रा का आह्वाहन कर आतंकवाद को भी पीछे धकेल दिया था। ऐसे प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा वाली संगठन की तुलना पीएफआई जैसे गद्दार संगठन से कर कांग्रेस ने हिंदुत्व विरोधी व राष्ट्र विरोधियो की पोषित पार्टी होने का प्रमाण प्रस्तुत कर दिया है। 

Description of your image