बदमाश के विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के निर्देशन में  व अतिरिक्त पुलि अधीक्षक श्री लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में  आसामाजिक तत्वो पर अकुंश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है आज दिनांक 15/05/2023 को मुखबीर से सूचना मिला की  एक व्यक्ति टूरिस्ट मोटाल छीरपानी के सामने वहां पर काम करने वाले लोगो को धारदार हथियार लेकर लहराते हुये डरा धमका कर भय पैदा कर रहा है की सूचना पर  थाना प्रभारी निरीक्षक एमन कुमार साहू के नेतृत्व में  बिना विलंब किये हमराह स्टाप व गवाहन के मुखबीर के बताये जगह टूरिस्ट मोटाल छीरपानी डोंगरगढ़ के पास पुलिस  पहुँची ,आरोपी पुलिस को आते देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम आदित्य रामटेके पिता केशर रामटेके उम्र 20 साल निवासी भूरवाटोला थाना डोंगरगढ का रहने वाला बताये है। जिनका विधिवत तलाशी लेने पर एक नग लोहे का धारदार हथियार गडाका जप्त किया गया। आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 275/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है ।
Description of your image