पार्षद ऋषि शास्त्री ने आगे बताया कि अगर किसी का निवास तालाब,नाला,नदी की किनारे आता है और वे अपना आधार स्पष्ट कर पक्के मकान के लिए आवेदन करते हैं तो परिवार अनुसार उन्हें उस स्थान के समीप आने वाले स्थान पर ए एच पी आवास अंतर्गत मकान पक्का मकान आबंटित किया जा रहा है साथ ही सालो से दर दर की ठोकर खा रहे किराये दार को भी पक्का आवास न्यूनतम राशि जमा करने पर लाटरी पद्धति से मकान मुहैया कराया जा रहा है इस प्रकार से छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आवास योजना अंतर्गत अनेन प्रकार से हितग्राहियो तक पहुच रही है और राजनाँदगाँव में निरंतर महापौर के मार्गदर्शन में भी कार्य हो रहा है।
पार्षद दल के प्रवक्ता ऋषि शास्त्री ने आगे सवाल किया भाजपा प्रवक्ता जान ले कि कांग्रेस की सरकार ने 1984 में 1998 में 2019 में नजूल पट्टा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले हितग्राहियो को 30 वर्षीय पट्टा दिलवाने का काम किया है परंतु छत्तीसगढ़ में लगातार 15 वर्ष तक भाजपा की सरकार रही नांदगांव ले विधायक ही पूर्व में 15 साल मुख्यमंत्री रहे, उन्होने अपने घोषणा में पट्टा दिलाने की बात कहि पर ऐसा किया नही इस प्रकार से भाजपा ने केवल लुभावने सपने दिखाए पर लाभ नही दिया साथ ही लाभ माँगने पर मानसिक आर्थिक शारीरिक रूप से जनता परेशान हुई।
यह स्पष्ट है कि भ्रामक बाते करना भाजपा के जहन में है 15 वर्षो तक जनता ने इस दुख को सहा है ऐसे में वर्तमान सरकार पर आरोप लगाना उचित नही है,भुपेश जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार निरन्तर हर क्षेत्र में हर वर्ग के लिए अपना दायित्व बखूबी निभा रही है जिसका परिणाम आगामी चुनाव में दिखाई देगा।