सफाईकर्मियों पर दबाव डालकर कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराया जा रहा

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेण्ड्री अस्पताल के सफाईकर्मी लालबाग पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराये, आवेदन में निवेदन किया गया कि वे पिछले 15-20 वर्षों से कार्यरत है, पूर्व में बंसतपुर जिला अस्पताल के अधीन कार्यरत थे, वर्ष 2016 में मेटास कंपनी को ठेका दिया गया, उनके अधिकारी श्री पवन, श्री टुमन, श्री चौहान व श्रीमती दामिनी  द्वारा उन्हें आये दिन इसलिये प्रताडि़त किया जा रहा है, ताकि स्वयं नौकरी छोड़े तथा उनकी जगह में 40 हजार, 50 हजार रूपये घूस लेकर नया भर्ती कर सकें, जो लेन-देन पहले से चल रहा है, इस संबंध में दिनांक 12.05.2023 को जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिये थे, जिससे बौखलाकर ठेकेदार के अधिकारियों द्वारा कोरे कागज में दबाव डालकर हस्ताक्षर कराया जा रहा है, जो नहीं कर रहें है उनके हाजरी कार्ड में ड्यूटी करने के बावजूद हाजरी दर्ज नहीं कर रहे हैं, वेतन में कटौती कर रहे है।
लालबाग पुलिस थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराने महिला सफाई कर्मियों के साथ छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भीमराव बागड़े सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे, थाना में लिखित शिकायत किये कि इन चारों के खिलाफ कार्यवाही की जाये तथा बिना लाइसेंस का ठेका चलाया जा रहा है जिससे सरकार के राजस्व को नुकशान पंहुंचाया जा रहा है। इसलिए उनका ठेका निरस्त किया जावे
Description of your image