रक्तदान, नि:शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर एवं बुजुर्गो का सम्मान किया

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। तहसील साहू संघ डोंगरगढ़ क्षेत्र साहू समाज सेंदरी एवं ग्राम साहू समाज मड़ियान द्वारा तहसील व मंडल स्तरीय मां कर्मा जयंती समारोह मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं कर्मा भवन लोकार्पण किया गया।

भक्त माता कर्मा के तैलचित्र के समक्ष विधिवत पूजा अर्चना कर अतिथियों द्वारा किया। जिला साहू महामंत्री नीलमणी साहू ने रक्तदान शिविर में 38 वां बार् रक्तदान कर साहू समाज को एक शिक्षा दी है।इस दौरन डॉ मुकुंद मोहन साहू चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक तहसील साहू संघ डोंगरगढ़ के तत्वाधान में तहसील स्तरीय मां कर्मा जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम मड़ियान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे साहू समाज के साथ साथ अन्य समाज ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया गया। जिसमे क्रमशः चेतनलाल साहू,लालचंद साहू,पुनीत देवांगन, विश्वनाथ मांडवी, डॉ मुकुंद मोहन साहू राघवेंद्र मोहन साहू, सूर्यकांत साहू, जिला साहू संघ में महामंत्री नीलमणि साहू जी, लक्ष्मण साहू, बीरेंद्र साहू,गिरीश साहू, मोहन साहू समस्त रक्तदान वीरों को तहसील साहू समाज की तरफ से प्रसस्ति पत्र से सम्मान किया गया। साथ ही बुजुर्गो को शाल, साड़ी भेंटकर सम्मान किया।
 इस दौरान जिला साहू संघ राजनांदगांव अध्यक्ष भागवत साहू ,मदन साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ ,नीलमणि साहू महामंत्री जिला जिला साहू संघ, नोबल साहू कोषाध्यक्ष जिला साहू संघ, श्रीमती आरती साहू जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ ,जगमोहन साहू समाजसेवी ,रुपेंद्र साहू मीडिया प्रभारी हंसराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ डोंगरगढ़, सुजाता साहू समाज सेविका, लक्ष्मण, खिलेश्वर साहू, गणेश साहू ,कचरू साहू, जनक साहू, हेमंत साहू ,अशोक दास साहू ,धर्म दास साहू, जीवन साहू, पूरन साहू गंगाधर साहू हेमलता साहू रेखा साहू कंवर राम मदन मोहन साहू ज्ञानदास, शर्मिला संध्या साहू योगेश साहू महादेव सभी साहू मुकुल मोहन साहू साहू कुलदीप साहू वीर सिंह कामेश साहू वीरेंद्र कुमार साहू मोहन साहू कालूराम साहू अश्वनी साहू क्या राजा साहू भूषण साहू नंदकुमार साहू रामभरोसा साहू लक्ष्मण साहू गणेश राम साहू कमलेश रोहित निर्मल साधु राम सुख चरण बालेश्वर पवित्र राजकमल वीरेंद्र राजेंद्र मोहन विक्रम माखन पुष्पा सॉन्ग शारदा भवानी भुनेश्वरी काशी साहू भुनेश्वर कपिल साहू सहित बड़ी संख्या में समाज पदाधिकारी एवं स्व जातीय बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
Description of your image