मोतीपुर रेल क्रासिंग पर मिनी अंडरब्रिज और राजनांदगांव को डाक संभाग बनाने हेतु सांसद पाण्डेय ने मंत्री से रखी मांग

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव । संसद के जारी बजट सत्र के दौरान क्षेत्रीय सांसद संतोष पाण्डेय ने आज केन्द्रीय रेल व संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर मोतीपुर रेलवे क्रासिंग क्र. 461 पर छोटे व हलके वाहन के आवागमन और परिवहन हेतु मिनी अंडरब्रिज की स्वीकृति वहीं राजनांदगांव डाक उप संभाग को पूर्ण संभाग में उन्नयन करने हेतु मांग पत्र सौपा। उल्लेखनीय है कि रेलवे क्रासिंग क्र 461 बंद होने से मोतीपुर तुलसीपुर प्रचलित मार्ग पर रहने वाले व्यवसाईयों का व्यवसाय ठप हो चूका है। वहीं उक्त मार्ग से सीधे जुड़े ग्राम ढाबा से लेकर बखत रेंगाकठेरा तक के किसानो व दिहाड़ी मजदूरो की भी परेशानी बढ़ी है। उक्त क्रासिंग को बंद कर लगभग 200 मीटर पर बनाये गए अंडरब्रिज आवागमन का दबाव सहने में सक्षम नहीं है। आये दिन जाम व बरसात में पानी भरने से आवागमन में परेशानी व दुर्घटना घटते रहती है। ऐसी स्थिति में मोतीपुर क्रासिंग पर मिनी अंडरब्रिज का निर्माण अपरिहार्य होने का उल्लेख पत्र में सांसद ने किया है। इसके साथ ही डाक से सम्बंधित विभागीय कार्य के लिए लम्बे समय से राजनांदगांव, कवर्धा सहित नव गठित जिले जिनकी दुरी 200 किमी से भी अधिक है वे दुर्ग-भिलाई डाक संभाग पर निर्भर है। चूँकि अब राजनांदगांव डाक उप संभाग अंतर्गत चार जिले का गठन हो चूका है ऐसी स्थिति में भर्ती प्रकिया सहित स्थानातरण समायोजन, डाक घर बचत योजना से जुड़े अभिकर्ता व ग्राहकों को अनेक परेशानी का सामना करना पड़ता है। परेशानियों के निराकरण व सरलीकरण हेतु राजनांदगांव उप संभाग को डाक संभाग बनाना आवश्यक दर्शाते हुए मांग पत्र प्रस्तुत किया है। तत सम्बन्ध में मंत्री ने अंडरब्रिज हेतु तकनीकी अधिकारियो से स्थल निरिक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश देते हुए डाक संभाग उन्नयन का आश्वासन दिया है

Description of your image