कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष इंदुभूषण पड़वार के नेतृत्व में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम हुआ आयोजित

Hemkumar Banjare

सारंगढ़ -बिलाईगढ़ पवनी – छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-तैसे नजदीक आते जा रहें है वैसे-वैसे काँग्रेस पार्टी के नेता राहुल गाँधी की सदस्यता समाप्ति की विरोध का शिलशिला छत्तीसगढ़ में बढ़ते जा रहें हैं।

इसी कड़ी में आज काँग्रेस सेवादल सारंगढ़-बिलाईगढ़ ने जय भारत सत्याग्रह संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओं के तहत कार्यक्रम कर मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया।
गौरतलब बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम पवनी में काँग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई, प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार व महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजुलता आनंद के आदेशानुसार जिला स्तर पर जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया । जहां काँग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष इंदु भूषण पड़वार केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ जमकर बरसा, उन्होंने कहाकि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी के खिलाफ एक सडयंत्र रचा गया और उनकी सांसद सदस्यता को समाप्त किया गया,जिसका दुष्परिणाम पूरे देश में देखा जा रहा हैं। राहुल गांधी एक सांसद होने के नाते सांसद में मोदी से सवाल पूछा, अडानी के कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपए किसका हैं,, इनके अलावा देश के जनहित का भी मुद्दा उठाया था जो मोदी जी को भारी पड़ा और जवाब नहीं दे पाया, मोदी डर गया है राहुल गाँधी जी के भारत जोड़ों यात्रा से.. उनकी लोकप्रियता से। राहुल गाँधी जी ऐसे गांधी परिवार से है जिनके दादी जी.. पिताजी देश के लिए अपनी प्राण की आहुति दे दी है। हम सब राहुल गांधी के साथ हैं। केंद्र के मोदी सरकार, से राहुल गांधी डरने वालों में से नहीं है । इंदु भूषण ने आगे कहाकि राहुलजी के ऊपर झूठा केश लगाया गया और उनकी सदस्यता समाप्त किया गया, यहीं नहीं बल्कि उसके कुछ दिनों बाद भवन खाली करने का नोटिस दिया गया साथ ही तत्काल मानहानि जैसे मामलों में 2 साल का सजा सुनाए जाना कहीं न कहीं मोदी जी अब राहुल गांधी जी से डरता है उस ओर इशारा कर रहा है और उनके आवाज को दबाने की प्रयास कर रहें हैं। राहुल गांधी जी आज भारत के जनताओं का आवाज बनी हुई हैं आगामी लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से जनता भ्रष्ट एवं तानाशाह सरकार को सबक सिखाएगी जय भारत सत्याग्रह में गांव के सरपंच कांग्रेस नेता महेंद्र श्रीवास ने भी संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी उस परिवार के बेटे हैं जिसकी दादी एवं पिता ने इस देश के लिए अपने प्राण की आहुति दिया है ऐसे नेता को झूठे प्रकरण में फसाना उसकी संसद सदस्यता समाप्त करना निश्चित रूप से गलत है सरकार का यह फैसला लोकशाही की हत्या एवं तानाशाही को दर्शाता है जय भारत सत्याग्रह में वरिष्ठ कांग्रेसी ओमप्रकाश विश्वकर्मा रूपचंद साहू रंजीत कर्ष केडी पड़वार सेवादल जिला सचिव अग्रिश्वर पटेल विजय सिंह यशवंत टंडन भरत साहू रामनारायण रात्रे. किशन रात्रे. महिला सेवा दल कांग्रेस के परमेश्वरी श्रीवास पद्मिनी साहू ,पार्वती साहू, सहोदरा टंडन ,सहित सैकड़ों महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Description of your image