बेरोजगारी भत्ता के लिये कलस्टर सेन्टरोे में अब तक 234 दस्तावेंजो का हुआ सत्यापन

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव । राज्य शासन द्वारा 1 अपै्रल से शिक्षित बेरोजगारों को राशि 2 हजार 5 सौ रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने योजना प्रारंभ की गयी है। योजना के क्रियान्वयन के लिये जिलाधीश श्री डी. सिंह के निर्देश पर ऑनलाईन आवेदन उपरांत सत्यापन के लिये आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने 10 कलस्टर स्थल निर्धारित किया है। जहॉ शासकीय व्याख्यातों, शिक्षकों एवं कम्प्यूटर आपरेटरों द्वारा आवेदकों की किये गये अपलोट दस्तावेजो का मूल प्रति से सत्यापन किया जा रहा है। अब तक अपलोड 234 दस्तावेजों का सत्यापन किया गया है। आज ठा.प्यारेलाल स्कूल कलस्टर सेन्टर का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने निरीक्षण कर 2 पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश प्रदान किये, जिन्हे नियमानुसार बेरोजगारी भत्ता भुगतान किया जायेगा।
महापौर श्रीमती देशमुख आज ठा.प्यारेलाल स्कूल कलस्टर सेन्टर का निरीक्षण कर चल रहे सत्यापन कार्य की जानकारी ली तथा सभी कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से शासन निर्देशानुसार सत्यापन करने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र बेरोजगार युवक व युवती योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता लेने से वंचित न रहे, उन्होंने अब तक अपलोड दस्तावंेजो की जॉच की जानकारी ली जिसपर नोडल अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर ने जानकारी दी कि अब तक सभी 10 कलस्टर सेन्टरों में 234 दस्तावेंजो की जॉच कर सत्यापन की जा चुकी है। महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि जो आवेदक दस्तावेंज जॉच कराने नहीं आ पा रहे है, उनसे सम्पर्क कर जॉच हेतु बुलावे, जिससे वे बेरोजगारी भत्ता से वंचित न रहे।
निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती देशमुख ने वार्ड नं. 9 शंकरपुर के श्रीमती सरिता वर्मा एवं वार्ड नं. 42 सर्किट हाउस क्षेत्र के श्री गुलशन यादव को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश प्रदान किये। इस अवसर पर उन्होंने बधाई देते हुये कहा कि बेरोजगारों को उनके केरियर बनाने आ रही आर्थिक कठिनाई को दूर करने मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने बेरोजगारी भत्ता योजना प्रारंभ किये है, जिसके तहत बेरोजगारों को प्रतिमाह 2 हजार 5 सौ रूपये भत्ता दिया जायेगा। जिसका लाभ देने 10 कलस्टर सेन्टर मेें आवेदको द्वारा पोर्टल में अपलोड दस्तावेंजो की जॉच कर सत्यापन किया जा रहा है, ताकि उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिल सके। उन्होंने कहा कि सत्यापित दस्तावेंजो के आधार पर आज श्रीमती सरिता वर्मा एवं श्री गुलशन यादव को स्वीकृति आदेश दिया जा रहा है। जिसके आधार पर इन्हें नियमानुसार 1 अपै्रल 2023 से बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। उन्होंने अपील कि है कि सभी बेरोजगार युवक युवती पोर्टल में आवेदन कर पात्रतानुसार बेरोजगारी भत्ता का लाभ ले।
श्रीमती सरिता वर्मा एवं श्री गुलशन यादव ने स्वीकृति पत्रक देने पर महापौर श्रीमती देशमुख का धन्यवाद देते हुये कहा कि बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ सरकार की युवाओं के लिये महत्वकाक्षी योजना है, इसके माध्यम से युवाओं को अपनी आगे की पढ़ाई कर अपना भविष्य सवारने के लिये आर्थिक मदद मिल जायेगी। अब हमे नौकरी की तैयारी के लिये पुस्तक खरीदने एवं परीक्षा फार्म भरने किसी के उपर आश्रित नही रहना पडेंगा। उन्होंने योजना के लिये मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया है

Description of your image