खोराटोला से जोशीलमती मार्ग जर्जर सात आठ वर्षों से नहीं हुआ मरम्मत,कलेक्टर को पत्र सौंपा

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। गैंदाटोला/ ग्राम खोराटोला से जोशीलमती एम जी एस वाय सड़क के मरम्मत कार्य करवाने हेतु ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन सौंपने  के दौरान हीरेंद्र कुमार साहू पूर्व जनपद सदस्य छुरिया,ललिता साहू पूर्व जनपद सदस्य, तामेश्वर साहू ग्राम पटेल, विक्रम निषाद, कोमल दास साहू, मुकेश अन्य की उपस्थिति में पत्र प्रेषित किया गया।पूर्व जनपद सदस्य हिरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि ग्राम खोराटोला से जोशीलमती एम जी एस वाय सड़क अत्यंत जर्जर हो चुका है। जिस पर राहगीरों को आवागमन मे बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।उन्होंने आगे बताया कि ग्राम खोराटोला से जोशीलमती  सड़क की लंबाई लगभग 3 किलोमीटर है जो कि सात आठ वर्ष पूर्व एम जी एस वाई के तहत बनाया गया है ।जो कि अत्यंत जर्जर होने के कारण आवागमन में असुविधा हो रही है उक्त सड़क को मरम्मत करवाने हेतु उचित करवाई कष्ट करने का निवेदन कलेक्टर महोदय से एवं मुख्य कार्यपालन अभियंता मुख्य्मंत्री ग्राम सड़क योजना राजनांदगांव से किया गया ।
"Life is a preparation for the future and the best preparation for the future is to live as if there were none
Description of your image