सुरगी/ राजनांदगांव। हेमचंद विश्व विद्यालय दुर्ग के प्रथम दीक्षांत समारोह में सुरगी निवासी डॉ एस कुमार साहू को मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की. वीदित हो कि एस कुमार हेमचंद विश्व विद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले पहले छात्र है. प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहे एस कुमार शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में पढाई के दौरान समाज शास्त्र (स्नातकोत्तर) में गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं. साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विभिन्न रचनात्मक कार्य हेतु भी स्वर्ण पदक से सम्मानित किए गए थे. उनकी रूचि धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में है. वे तुलसी साहित्य मानस परिवार सुरगी में बांसुरी वादन करते हैं. साथ ही मानस की व्याख्या में भी भूमिका का निर्वहन कर लेते है. लेखन क्षेत्र में उनकी विशेष रूचि है. वे अच्छे मंच संचालक भी है.एस कुमार के पिताजी कुंज लाल साहू एक सामान्य कृषक है और माता श्रीमती कामिन साहू मितानिन एवं गृहणी है. वे साहित्यकार ओमप्रकाश साहू अंकुर और एल.आई.सी. अभिकर्ता माखन लाल साहू के भतीजे है. वे स्वास्थ्य विभाग खैरागढ़ में काउंसलर पद में पदस्थ हैं. उनकी इस उपलब्धि परिवारिकजनों, ईष्ट मित्रों एवं शुभ चिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
सुरगी के एस कुमार दुर्ग यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले पहले छात्र बने
4/25/2023 03:43:00 pm
Tags: