बेरोजगारी भत्ता का लाभ ले-हेमा देशमुख

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव 3 अप्रैल। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने नगर के बेरोजगार युवक व युवतियों से बेरोजगारी भत्ता योनजा का लाभ लेने की अपील की हैै। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को उनके केरियर बनाने की राह में आने वाली आर्थिक कठिनाई को दूर करने बेरोजगारी भत्ता देने की योजना सरकार ने शुरू की है, जिसमें बेरोजगारों को 2 हजार 5 सौ रूपया प्रतिमाह दिया जायेगा। बेरोजगारी भत्ता के पंजीयन के लिये 1 अपै्रल 2023 से पोर्टल प्रारंभ हो गया है। उन्हांेने कहा कि अपै्रल माह में किसी भी दिन बेरोजगारी भत्ता के लिये पंजीयन करने पर पात्र हितग्राही को 1 अपै्रल 2023 से ही बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा। बोरोजगारी भत्ता का पोर्टल सातों दिन चौबिस घण्टा खुला रहेगा। आवेदक अपनी सुविधा अनुसार कभी भी किसी भी स्थान से ऑनलाईन पोर्टल में आवेदन कर सकते है। अपने मोबाईल अथवा नजदीकी च्वाईस सेंटर के माध्यम से भी पोर्टल में आवेदन कर सकते है। सभी दस्तावेज अपलोड होने के पश्चात पात्रतानुसार बेरोजगारी भत्ता मिलना प्रारंभ हो जायेगा।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने बेरोजगार युवक युवतियों की सुविधा के लिये घोषणानुसार वादा निभाते हुये 2 हजार 5 सौ रूपया बेरोजगारी भत्ता देने की योजना प्रारंभ की है, उन्होंने सभी बेरोजगार युवक युवतियों से पोर्टल में आवेदन कर पात्रतानुसार बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने की अपील की है।
महापौर ने दी महावीर जयंती की बधाई
राजनांदगांव 3 अप्रैल। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख जैन समुदाय के लोगों एवं नागरिको को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि महावीर स्वामी अहिंसा और त्याग की मूर्ति थे, हमें उनके द्वारा बताये पॉच प्रमुख सिद्धांतों को आत्मसात करना है और उनके सिद्धांतों पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना है।
निगम अध्यक्ष श्री हरिनाराण पप्पू धकेता,निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी,नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, गणेश पवार, श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजा तिवारी, श्रीमती बैना बाई टुरहाटे, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा, राजेश गुप्ता चम्पू,वरिष्ट सभापति श्री अब्दुल समद खान,कनिष्ट सभापति गामेन्द्र नेताम अपील समिति के सदस्यों श्रीमती शकीला बेगम, श्रीमती मधु बैद, श्री ऋषि शास्त्री,जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे व श्री अमीन हुड्डा एवं पार्षदों व नामांकित पार्षदों ने नागरिकों को महावीर जंयती की बधाई देते हुये, महावीर स्वामी के बताये मार्गो पर चलकर उमंग एवं उल्लास के साथ जयंती मनाने की अपील की है।
संपत्तिकर का भुगतान कर छुट का लाभ लें-आयुक्त

Description of your image