जिले के स्कूलों को भी मिलेगा पीएम-श्री योजना का लाभ- गीताघासी साहू

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीताघासी साहू ने पीएमश्री योजना के तहत राजनांदगांव,मोहला-मानपुर-चौकी व खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के स्कूलों को शामिल करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) के तहत देश भर के सरकारी स्कूलों को विकसित और उन्नत किया जाएगा। ये सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की हर बात शामिल होगी।

गीताघासी साहू ने आगे बताया कि केंद्र की मोदी सरकार की इस बेहद महत्वपूर्ण योजना में छत्तीसगढ़ राज्य के 211स्कूलों का चयन किया गया है जिसमें से राजनांदगांव जिले के अंतर्गत छुरिया विकासखंड के प्राथमिक शाला मोरकुटुम्ब, डोंगरगांव विकासखंड के अमलीडीह व बोधीटोला (नगर पंचायत डोंगरगांव) एवं राजनांदगांव विकासखंड के कोपेडीह व हरदी(नगर निगम राजनांदगांव) तथा डोंगरगढ़ विकासखंड के डुंडेरा व कण्डरापारा(डोंगरगढ़ नगर पालिका) के स्कूल शामिल है।इसी प्रकार मोहला मानपुर चौकी जिले के चौकी विकासखंड अंतर्गत मोंगरा व अम्बागढ़ चौकी(नगर पंचायत) एवं मोहला विकासखंड के आलकन्हार तथा मानपुर विकासखंड के हथरा स्कूल शामिल हैं।
खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के छुईखदान के हाटबंजा, गंडई नगर पंचायत के टिकरीपारा तथा खैरागढ़ के कुकुरमुड़ा व लालपुर नगर पालिका खैरागढ़) के स्कूल शामिल हैं।
गीताघासी साहू ने जानकारी दी इन तीनों जिलों के इन 15 स्कूलों में नवीनतम तकनीक,स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
पीएमश्री योजना के संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के तहत देश के 14500 से अधिक स्कूल लाभान्वित होंगे। जिनमें उच्च तकनीक और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुसार पढ़ाई होगी।
श्रीमती साहू ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पुराने स्कूलों को एक नया स्वरूप देने एवं बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के लिए एक नई योजना को शुरू करने की घोषणा की थी।प्रधानमंत्री जी ने 5 सितंबर 2022 को टीचर्स डे के अवसर पर ट्वीट के माध्यम से इस योजना को शुरू करने की घोषणा की थी।
Description of your image