राजनांदगांव 24 अपै्रल। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में जल विभाग के तकनीकी अधिकारियो एवं अमृत मिशन के अधिकारियो की संयुक्त बैठक लेकर कम पानी आने तथा गंदे पानी आने की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही अमृत मिशन के शेष कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किये, ताकि नागरिकों को गर्मी में पर्याप्त पानी मिल सके।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि शहर के आंतरिक व बाह्य क्षेत्रों में कही कही कम पानी आने की शिकायत प्राप्त हो रही है। इसी प्रकार कुछ स्थानों पर गंदे पानी आने की भी शिकायत मिल रही है। इसकी जॉच कर शिकायातों का निराकरण करें और निगम तथा अमृत मिशन के अधिकारी संयुक्त रूप से ऐसे स्थलों का निरीक्षण कर समस्या का समाधान करें, ताकि नागरिकों में रोष न हो और उन्हें पर्याप्त पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि पार्षदो एवं वार्डवासियों द्वारा पेयजल संबंधी प्राप्त किसी भी प्रकार की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाये।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि अमृत मिशन के बचे काम जल्द पूर्ण करे, जहॉ कार्य चल रहा है वहा पेयजल आपूर्ति प्रभावित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहा टेस्टींग कर नया लाईन से पानी सप्लाई चालू करे और पुरानी लाईने बंद करे। कही कही दोनों लाईनों से पानी सप्लाई की जा रही है, उसकी जॉच कर नये लाईन से सप्लाई करे, ताकि सभी क्षेत्रों में सूचारू पेयजल सप्लाई हो सके। उन्होंने कहा कि सभी उप अभियंताओं को भी अपने अपने वार्ड मंे पेयजल व्यवस्था की जानकारी लेने, निदेशित करे तथा किसी भी प्रकार की पेयजल संबंधी कठिनाई या शिकायत का प्रभारी अधिकारी को अवगत कराये। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या न हो, इसके लिये आवश्यक तैयारी रखे।
बैठक में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री सतीश मसीह, मधुकर वंजारी, विनय झा, पार्षद श्री शरद पटेल, पार्षद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे सहित कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. रामटेके, जल विभाग के सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, उप अभियंता श्री अनिमेश चंद्राकर तथा अमृत मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।