सेन समाज एक तपस्या के रूप में सेवा भाव से समाज में सेवा करने का काम करते हैं : गिरीश देवांगन

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। ग्राम टेडेसरा मे सर्व सेन समाज इकाई एवं सेलून संघ सोमनी के तत्वाधान में प्रथम वर्ष इकाई सोमनी द्वारा ग्राम टेडेसरा मे 18 अप्रैल दिन मंगलवार को संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज जयंती समारोह (समरसता भवन टेडेसरा) मे आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत 18 अप्रैल को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओ एवं युवतियों ने अपने सिर पर कलश लेकर गली भ्रमण कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। एवं नाचते, झूमते, गाते गली भ्रमण किया गया।



श्री सेन जी महाराज जयंती समारोह  पर मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्भय सेन अध्यक्ष जिला सेन समाज राजनांदगांव, विशेष अतिथि सुनील सन्नी अग्रवाल केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ,अध्यक्ष श्रम विभाग, महेंद्र यादव सदस्य जिला पंचायत  ,संगीता गजभिए, गोवर्धन  देशमुख अध्यक्ष कृषि उपज मंडी राजनांदगांव, भागवत साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव ,पदम कोठारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, पंकज बांधव महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी अंगेश्वर देशमुख सदस्य जिला पंचायत घनश्याम देवांगन  अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, खिलेश्वरी  साहू सदस्य जनपद पंचायत, टिंकू साहू जनपद सभापति तुल दास साहू जनपद सदस्य श्रीमती  दानी साहू सरपंच ग्राम पंचायत टेडेसरा,  देव लाल साहू उपसरपंच, राजु चंद्रकांत साहू सरपंच प्रतिनिधि ग्राम कोपेडीह,  रमाकांत साहू ,कामता प्रसाद साहू, रवि साहू ,लक्की चंद्राकर, प्रकाश ठाकुर ,नोहर सेन ब्लॉक सर्व सेन समाज, लव-कुश सेन अध्यक्ष सोमनी इकाई सेन समाज, प्रमुख सलाहकार घनश्याम सेन, रूपेश सेन, पदाधिकारीगण सेलून संघ अध्यक्ष कौशल सेन, उपाध्यक्ष रूपेंद्र सेन, सचिव शिवा सेन, कोषाध्यक्ष दिनेश सेन ग्रामीण पदाधिकारी गण अध्यक्ष लवकुश सेन ,उपाध्यक्ष उभे राम सेन, सचिव नरेंद्र सेन, कोषाध्यक्ष कौशल सेन, संगठन मंत्री हेमंत कौशिक, मीडिया प्रभारी सोमेश सेन, सच्चिदानंद आदि के आतिथ्य में हुआ।
 मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ने संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज जयंती समारोह पर श्री सेन जी महाराज जी की आरती उतारकर तिलक लगाकर पूजा अर्चना किया तत्पश्चात सेन समाज द्वारा अतिथियों का बैच ,पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम केबिनेट मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने लगातार योजना बनाई कि गांव में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बने। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने एक योजना और बनाई है जो है राजीव गांधी भूमिहीन खेतहर मजदूर न्याय योजना उस योजना में माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट कहा है पौनी पसारी जो भूमिहीन है गांव मे रहने वाले पंडित पुजारी जो भी भूमिहीन है उसे 7000 हजार रुपया सालाना प्रति व्यक्ति श्रमिक   न्याय योजना में दी जाएगी। विभिन्न गांव में आज भी सेन समाज को काम के बदला धान दिए जाते हैं सेन समाज से वर्षों से परिवारिक संबंध रहता है विशेषकर मालगुजार परिवार मे उनका विशेष स्थान और सम्मान रहता है ।संत सेन महाराज जी जो सम्मान रजवाड़ा में पाया है, वही  सम्मान आज भी हमारे ग्रामीण अर्थ व्यवस्था समाज में बने हुए हैं। सेन समाज के कार्य प्रणाली सेवा भाव हा  तेन हा ओला सम्मान देथे ,एक तपस्या के रूप में सेवा भाव से समाज में सेवा करने का काम करते है सेन समाज।
श्री देवांगन जी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के जनता के कल्याण के लिए  जो योजना आता है उसे जनता की सलाह को हम माननीय मुख्यमंत्री जी  बताते हैं उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों, स्वयं सहायता महिला समूह ,2 रुपए किलो गोबर खरीदी की बात हो, बिजली बिल हाफ योजना की बात हो, 65 लाख  परिवार को चांवल देने की बात हो, स्वामी आत्मानंद स्कूल की बात हो , स्वास्थ्य विभाग की बात हो सारी योजनाएँ माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की देन है। श्री देवांगन ने सेन समाज भवन निर्माण के लिए 10लाख घोषणा की गई।
कार्यक्रम को सुनील सन्नी अग्रवाल केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष श्रम विभाग ने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय भूपेश बघेल सरकार ने साढे 4 साल में नई नई योजनाएँ लाकर नई पहचान छत्तीसगढ़ को दिलाई है पूरे देश के वह नंबर वन मुख्यमंत्री है ,उन्होंने आगे कहा कि 670 लड़कियों को जिनकी उम्र 18 से 21 वर्ष है नोनी योजना के तहत उन्हें लाभान्वित किया गया है जिसमें आपके राजनांदगांव जिले की  बहुत सारी लड़कियों को योजना का लाभ मिला है डिलवरी में एकमुश्त 20,000 हजार की राशि दी जाती है, श्रमिक श्रमिक ही ना रहे इसके लिए ई रिक्शा में एक लाख तक की सब्सिडी दी जाती है। जन्म से मृत्यु तक की सभी योजनाएं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की जाती है उन्होंने आगे कहा कि 80 हजार मजदूरों को एक ऐप में जोड़ा गया है और 30 हजार मजदूरों को इसका लाभ मिला है ।भाजपा के शासन काल में 10 योजना चलाई जाती थी वह भी कमीशन के चक्कर मे, माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शासनकाल में श्रमिकों के लिए 30 योजना चलाई जा रही है।
कार्यक्रम को सेन समाज के जिला अध्यक्ष निर्भय सेन ने संबोधित करते हुए संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और सेन महाराज की जीवन चरित्र का विस्तृत बखान किया और माननीय अतिथियों से समाज विकास के लिए आग्रह निवेदन किया
0 गिरीश देवांगन ने 10 लाख रुपए सेन समाज भवन निर्माण के लिए घोषणा की गई
राजनांदगांव। ग्राम टेडेसरा मे सर्व सेन समाज इकाई एवं सेलून संघ सोमनी के तत्वाधान में प्रथम वर्ष इकाई सोमनी द्वारा ग्राम टेडेसरा मे 18 अप्रैल दिन मंगलवार को संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज जयंती समारोह (समरसता भवन टेडेसरा) मे आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत 18 अप्रैल को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओ एवं युवतियों ने अपने सिर पर कलश लेकर गली भ्रमण कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। एवं नाचते, झूमते, गाते गली भ्रमण किया गया।
श्री सेन जी महाराज जयंती समारोह  पर मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्भय सेन अध्यक्ष जिला सेन समाज राजनांदगांव, विशेष अतिथि सुनील सन्नी अग्रवाल केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ,अध्यक्ष श्रम विभाग, महेंद्र यादव सदस्य जिला पंचायत  ,संगीता गजभिए, गोवर्धन  देशमुख अध्यक्ष कृषि उपज मंडी राजनांदगांव, भागवत साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव ,पदम कोठारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, पंकज बांधव महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी अंगेश्वर देशमुख सदस्य जिला पंचायत घनश्याम देवांगन  अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, खिलेश्वरी  साहू सदस्य जनपद पंचायत, टिंकू साहू जनपद सभापति तुल दास साहू जनपद सदस्य श्रीमती  दानी साहू सरपंच ग्राम पंचायत टेडेसरा,  देव लाल साहू उपसरपंच, राजु चंद्रकांत साहू सरपंच प्रतिनिधि ग्राम कोपेडीह,  रमाकांत साहू ,कामता प्रसाद साहू, रवि साहू ,लक्की चंद्राकर, प्रकाश ठाकुर ,नोहर सेन ब्लॉक सर्व सेन समाज, लव-कुश सेन अध्यक्ष सोमनी इकाई सेन समाज, प्रमुख सलाहकार घनश्याम सेन, रूपेश सेन, पदाधिकारीगण सेलून संघ अध्यक्ष कौशल सेन, उपाध्यक्ष रूपेंद्र सेन, सचिव शिवा सेन, कोषाध्यक्ष दिनेश सेन ग्रामीण पदाधिकारी गण अध्यक्ष लवकुश सेन ,उपाध्यक्ष उभे राम सेन, सचिव नरेंद्र सेन, कोषाध्यक्ष कौशल सेन, संगठन मंत्री हेमंत कौशिक, मीडिया प्रभारी सोमेश सेन, सच्चिदानंद आदि के आतिथ्य में हुआ।
 मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ने संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज जयंती समारोह पर श्री सेन जी महाराज जी की आरती उतारकर तिलक लगाकर पूजा अर्चना किया तत्पश्चात सेन समाज द्वारा अतिथियों का बैच ,पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम केबिनेट मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने लगातार योजना बनाई कि गांव में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बने। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने एक योजना और बनाई है जो है राजीव गांधी भूमिहीन खेतहर मजदूर न्याय योजना उस योजना में माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट कहा है पौनी पसारी जो भूमिहीन है गांव मे रहने वाले पंडित पुजारी जो भी भूमिहीन है उसे 7000 हजार रुपया सालाना प्रति व्यक्ति श्रमिक   न्याय योजना में दी जाएगी। विभिन्न गांव में आज भी सेन समाज को काम के बदला धान दिए जाते हैं सेन समाज से वर्षों से परिवारिक संबंध रहता है विशेषकर मालगुजार परिवार मे उनका विशेष स्थान और सम्मान रहता है ।संत सेन महाराज जी जो सम्मान रजवाड़ा में पाया है, वही  सम्मान आज भी हमारे ग्रामीण अर्थ व्यवस्था समाज में बने हुए हैं। सेन समाज के कार्य प्रणाली सेवा भाव हा  तेन हा ओला सम्मान देथे ,एक तपस्या के रूप में सेवा भाव से समाज में सेवा करने का काम करते है सेन समाज।
श्री देवांगन जी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के जनता के कल्याण के लिए  जो योजना आता है उसे जनता की सलाह को हम माननीय मुख्यमंत्री जी  बताते हैं उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों, स्वयं सहायता महिला समूह ,2 रुपए किलो गोबर खरीदी की बात हो, बिजली बिल हाफ योजना की बात हो, 65 लाख  परिवार को चांवल देने की बात हो, स्वामी आत्मानंद स्कूल की बात हो , स्वास्थ्य विभाग की बात हो सारी योजनाएँ माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की देन है। श्री देवांगन ने सेन समाज भवन निर्माण के लिए 10लाख घोषणा की गई।
कार्यक्रम को सुनील सन्नी अग्रवाल केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष श्रम विभाग ने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय भूपेश बघेल सरकार ने साढे 4 साल में नई नई योजनाएँ लाकर नई पहचान छत्तीसगढ़ को दिलाई है पूरे देश के वह नंबर वन मुख्यमंत्री है ,उन्होंने आगे कहा कि 670 लड़कियों को जिनकी उम्र 18 से 21 वर्ष है नोनी योजना के तहत उन्हें लाभान्वित किया गया है जिसमें आपके राजनांदगांव जिले की  बहुत सारी लड़कियों को योजना का लाभ मिला है डिलवरी में एकमुश्त 20,000 हजार की राशि दी जाती है, श्रमिक श्रमिक ही ना रहे इसके लिए ई रिक्शा में एक लाख तक की सब्सिडी दी जाती है। जन्म से मृत्यु तक की सभी योजनाएं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की जाती है उन्होंने आगे कहा कि 80 हजार मजदूरों को एक ऐप में जोड़ा गया है और 30 हजार मजदूरों को इसका लाभ मिला है ।भाजपा के शासन काल में 10 योजना चलाई जाती थी वह भी कमीशन के चक्कर मे, माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शासनकाल में श्रमिकों के लिए 30 योजना चलाई जा रही है।
कार्यक्रम को सेन समाज के जिला अध्यक्ष निर्भय सेन ने संबोधित करते हुए संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और सेन महाराज की जीवन चरित्र का विस्तृत बखान किया और माननीय अतिथियों से समाज विकास के लिए आग्रह निवेदन किया
Description of your image