घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी का खैरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
1/08/2024 08:31:00 am
खैरागढ़, छुईखदान ,गंडई | गाँव की किसान खबरें
अपराध का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 07.01.2024 को प्रार्थिया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि घटना दिनांक 06.01.2024 को रात में खाना खाने बाद अपने अपने कमरे में सोने चले गये थे कि 09ः30 बजे बाथरूम करने अपने घर के आंगन में बने बाथरूम में गई थी उसी समय लोकेश सिरमौर एवं कमलेश चंदेल घर के दरवाजे को धक्का देकर घर अंदर घुसकर लोकेश द्वारा गलत नियत रखते हुए जबरदस्ती हाथ बांह को पकड़ छेड़छाड करने लगा मना करने पर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा और बोलने लगा की मेरा नही हुआ तो किसी और का नही होने दुंगा जान से मारने की धमकी देने लगा तथा कमलेश चंदेल भी अश्लील गाली दे रहा था। आवाज सुनकर छोटी बहन कामनी व भाई लुकेश्वर बीच बचाव करने आये तो भाई लुकेश्वर व बहन कामनी को अश्लील गाली देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया। मारपीट करने से प्रार्थिया को दोनो कान गाल में चोट लगा है दर्द कर रहा है। इनके भाई व बहन को भी चोट लगा है कि रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरूद्व थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 06/24 धारा 456,294,323,506,354,34 भादवि0 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। अपराध कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गयाद्य मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस कप्तान सुश्री अंकिता शर्मा (प्.च्.ै.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में आरोपी की धर पकड़ के लिए एक विशेष टीम गठित किया गया, लगातार तकनीकी शाखा के सहयोग से आरोपीयो के होने के संभावित स्थान में दबिश देकर आरोपीयो को पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ पर आरोपीयो ने अपने द्वारा घटना दिनांक को पीड़िता के साथ छेडछाड करना स्वीकार किया जिससे आरोपीयों लोकेश सिरमौर एवं कमलेश चंदेल साकिन सुतिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी (छ0ग0) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश राजेश देवदास, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश सोनी, प्र0आर0 492 गिरीश कुमार निषाद आर0 1680 शैलेन्द्र पटेल सिंह, आरक्षक 821 लक्ष्मण साहू, आरक्षक 156 प्रदीप यादव, आरक्षक 1657 मणिशंकर वर्मा, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे महिला आर0 678 धनेश ठाकुर एवं जिला तकनीकी शाखा का विशेष योगदान रहा है।