तुलसीपुर मोती मस्जिद में रोजा इफतार में शामिल होकर महापौर ने मुस्लिम जमात को दी बधाई

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव 20 अपै्रल। रमजान के महीने में रोजा इफतार के अवसर पर तुलसीपुर मोती मस्जिद में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख उपस्थित होकर रोजादारांे को रोजा इफतार के लिये खाने पीने का समान भेट कर रोजा इफतार कराकर बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री सुदेश देशमुख भी तुलसीपुर मोती मस्जिद में मुस्लिम जमात के साथ बैठकर रोजा इफतार किये।




महापौर श्रीमती देशमुख ने रमजान की बधाई देते हुये कहा कि रमजान का पर्व एकता प्रेम और भाईचारा के साथ 30 दिनों के इबादत संयम सादगी और कुरान की आयतों को पढ़ अपने जीवन को बेहतर करने और सभी तरह के गुनाहों से और अपनी आदतों पर नियंत्रण करने व अल्लाह को याद करने का पर्व है उन्होंने पुनः रमजान पर्व की बधाई दी। इसके साथ ही शांति नगर मस्जिद एवं कन्हारपुरी मस्जिद में भी महापौर श्रीमती देशमुख ने रोजादारांे को रोजा इफतार के लिये खाने पीने का समान भेट कर रमजान पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर तुलसीपुर मोती मस्जिद के अध्यक्ष सय्यैद अहमद (गुड्डू), हाजी अताउल्लाह खान, हाजी मुनीर, जावेद खान, मो. इब्राहिम, इशाक खान, अब्दुल जाहिद, अनवर शरीफ, अब्दुल खान, अहफाज खान ने महापौर एवं पूर्व महापौर का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और तुलसीपुर मोती मस्जिद व मुस्लिम जमात की ओर से महापौर का तहेदिल से सुक्रिया अदा किया गया।

Description of your image