भाजपा नेताओ ने उपलब्धि गिनाते हुए कहा डोंगरगढ़ के लिए सांसद आरंभ से ही संवेदनशील

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव । सांसद संतोष पाण्डेय द्वारा डोंगरगढ़ के लिए किये गए कार्यो व सुविधा के लिए किये गए प्रयास की सराहना करते हुए पूर्व विधायक राम जी भारती, पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष अमित जैन वरिष्ट भाजपा नेता कुलवंत कक्कड़ नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा,सांसद प्रतिनिधि मोंटी भाटिया ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सांसद आरंभ से ही माता की नगरी के लिए संवेदनशील है. उन्होंने सांसद के प्रयासों और उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के चिन्हित धार्मिक और पर्यटन स्थलों में उपर रखते हुए डोंगरगढ़ में प्रसाद योजना की स्वीकृति प्राप्त करना मील का पत्थर है जो सौ सुनार की और एक लोहार कि कहावत को चरितार्थ करता है. प्रसाद योजना के अंतर्गत ही माँ बमलेश्वरी मंदिर में दुकाने, सोलर लाइट, सीढियों के रखरखाव हेतु 7 करोड़ 48 लाख, प्रज्ञागिरी के विकास हेतु मैडिटेशन सेण्टर, पेयजल व्यवस्था व अन्य कार्य हेतु 5 करोड़ 42 लाख, तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र अंतर्गत श्री यंत्र, प्रसाधन व्यवस्था हेतु व अन्य  हेतु 29 करोड़ 37 लाख कुल 43 करोड़ 33 लाख की स्वीकृति प्राप्त है. इसके अतिरिक्त रेलवे की महत्वपूर्ण अमला जो गोंदिया स्थानांतरित हो रहा था को भी सांसद के प्रयास से रोका जाना संभव हुआ है जो डोंगरगढ़ के अर्थव्यवस्था की मजबूत रीढ़ है. रेलवे स्टेशन के उन्नयन व सुविधाओ में उलेखनीय वृद्धि सांसद पाण्डेय के कार्यकाल में ही प्रगति पर है जिसमे तीसरी के बाद चौथी लाइन का निर्माण आरंभ हो चूका है इसके अतिरिक्त शीघ्र ही प्रत्येक प्लेटफोर्म में लिफ्ट का निर्माण सम्पूर्ण प्लेटफॉर्म  में शेड निर्माण, रैप्म का निर्माण होना है. रेलवे फाटक के समीप अंडर ब्रिज के निर्माण से सम्पूर्ण डोंगरगढ़ के नागरिको व श्रद्धालुओ को सुविधा प्राप्त हुई है. नवोदय विद्यालय के अधोसंरचना के प्रस्ताव उपरांत 11 करोड़ की राशि सांसद द्वारा प्राप्त की गई है. भाजपा नेताओ ने सांसद के हवाले से बताया कि आगामी 24 अप्रैल से डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ व रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर लोकल ट्रेन का परिचालन आरंभ हो रहा है जिससे दैनिक वेतन भोगी, छोटी दुरी के यात्रिओं को लाभ होगा.




Description of your image