राजनांदगांव। कुमर्दा- साहू समाज ईमानदारी के साथ मेहनत करने वाले समाज है, साहू समाज अपनी मेहनत का खाता है और यही हमारी संस्कार है यह विचार बिलासपुर सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कुमर्दा में आयोजित तहसील स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती मैं मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने अपने भाषण में दो टूक कहा कि समाज को राजनीति से दूर रखें, जो राजनीति करना चाहते हैं वह सामाजिक संगठन से दूर रहें व जो संगठन में है वह राजनीति से दूर रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने कहा कि आज समाज की एकता व संगठन है वह भक्त माता कर्मा की देन है हमें उनसे प्रेरणा लेकर भेदभाव मिटाकर भाईचारा का निर्माण करना है।
➡️ कार्यक्रम के शुरुआत भक्त माता कर्मा की सामूहिक पूजा अर्चना व आरती से हुई, तत्पश्चात शक्ति घाट बिरनपुर में शहीद हुए भुनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में संदीप साहू अध्यक्ष तेलघानी विकास बोर्ड, श्रीमती छन्नी चंदू साहू विधायक ,श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत ,भागवत साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ , कमल किशोर साहू पूर्व जिलाअध्यक्ष, भोलाराम साहू पूर्व विधायक, अमरनाथ साहू पूर्व जिला महामंत्री, हेमंत साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ डोंगरगांव प्रमुख अतिथि थे । तहसील अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सचिव ज्ञानचंद साहू , परिक्षत्रीय अध्यक्ष देवेंद्र साहू , सचिव रघुवीर साहू, ग्राम अध्यक्ष छबीलदास साहू, सचिव लक्ष्मी नारायण साहू, ने मुख्य अतिथि अरुण साव, प्रदेश टहल सिंह साहू सहित सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया । कार्यक्रम में तहसील साहू संघ छुरिया के सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष वह परिक्षेत्र के सभी ग्राम अध्यक्षों का श्रीफल गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विशेष रूप से शैलेन्द्र साहू जिला उपाध्यक्ष, रमेश पटेल, दिनेश गांधी, भरत वर्मा, चंद्रिका डड़सेना, हिरेंद्र साहू, नेहरू साहू, जोधीराम साहू, डा निरेन्द्र साहू, रविंद्र वैष्णव, कुलेश्वर साहू, ललिता पवार, किरण वैष्णव, ईश्वर साहू, नवीन साहू, कुमार साहू, गीता साहू ,नीलमणि साहू, मिलाप दास साहू, भेष बाई साहू, माधव साहू, महेश साहू , बालकिशन साहू,गिरधारी साहू, दयालु साहू, किशन साहू, धनराज साहू, बेलश साहू , परमा साहू, पोवादास ,अनंत तिवारी,चित्रगान साहू,अंकित साहू आदि सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन व ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे यह जानकारी तहसील सचिव ज्ञानचंद साहू ने दी।
➡️ समाज की मांग पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने ग्राम कुमर्दा मे सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रू दिए जाने की घोषणा की जिसके लिए समाज ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
*साहू समाज ने सर्व समाज को सम्मानित किया***
शेर सिंह परतेती गोड समाज, मदन नेताम गोड समाज, दिनेश कुरेटी गोड समाज, कमलेश यादव यादव समाज,कंशु राम यादव यादव समाज, नैनसिंह पटेल मरार समाज, गजरु राम सिन्हा कलार समाज, वासुदेव विश्वकर्मा लोहार समाज, ईश्वर सेन नाई समाज, लक्ष्मण जगने मोची समाज, देवारू राम मालेकार मोची समाज, केशो दास मानिकपुरी गाडा समाज, कली राम चंद्रवंशी कंवर समाज, आत्मा राम चंद्रवंशी कंवर समाज, टीका राम लाउत्रे महार समाज, लेख राम बघेल धोबी समाज, रविंद्र वैष्णव वैष्णव समाज, तौखीर खान मुस्लिम समाज, सूर्यकुमार खिलाडी सतनामी समाज, परदेशी राम निषाद निषाद समाज, नरेश शुक्ला ब्राम्हण समाज, नूनकरण भुआर्य हल्बा समाज को सम्मानित किया गया।