राजनांदगांव 12 अपै्रल। नगर निगम द्वारा आयोजित गणेश पर्व प्रतियोगिता में चयनित समितियों, चतुर्थ स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता मेें चयनित प्रतिभागियों के पुरूस्तार वितरण तथा नगर के साहित्यकारों को सम्मानित करने निगम सभागृह में आज पूर्वान्ह महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर सहित निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी के अलावा महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यांे, पार्षदों, नामांकित पार्षदों ने साहित्यकारो के सम्मान के साथ साथ गणेश समितियो एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया। इसके अलावा आंगनबाड़ी के लिये 5 स्मार्ट टी.वी. एवं 88 दरी का वितरण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं साहिकाओं को अतिथियों द्वारा वितरण किया गया।
सम्मान समारोह में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख सहित अतिथियों ने पं.बल्देव प्रसाद मिश्र स्मृति सम्मान धर्मअध्यात्म ज्योतिष एवं साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य पं. सरोज द्विवेदी जी को, श्री पदुमलाल पुनालाल बक्शी स्मृति सम्मान संस्कारशील व छत्तीसगढ़ी कला साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ साहित्यकार एवं कलाधर्मी श्री आत्माराम कोशा जी अमात्य जी को, गजानन माधव मुक्तिबोध स्मृति सम्मान प्रगतिशील साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ साहित्यकार श्री कुबेर साहू जी को, श्री कुंज बिहारी चौबे स्मृति सम्मान जनवादी कविता व रंग कर्म के क्षेत्र में श्री कृष्णा श्रीवास्तव गुरूजी को एवं पं. नन्दूलाल चोटिया स्मृति सम्मान हास्य व्यंग्य के क्षेत्र में श्री गिरीश ठक्कर जी स्वर्गीय को साल श्रीफल, स्मृति चिन्ह व 5 हजार 1 सौ रूपये के चेक से सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार गणेश पर्व प्रतियोगिता में चयनित गणेश समितियों में अतिथियों ने सर्वश्रेष्ठ गणेश प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त मित्र मंडल गणेश उत्सव समिति सदर बाजार बसंतपुर थाना के पास को 6 हजार रूपये का चेक, द्वितीय स्थान प्राप्त आदर्श गणेश उत्सव समिति दुर्गा चौक को 4 हजार रूपये का चेक व तृतीय स्थान प्राप्त ठा. प्यारेलाल गणेश उत्सव समिति देशमुख होटल के सामने चिखली को 3 हजार रूपये का चेक प्रदान किया। इसी प्रकार विसर्जन झाकी प्रतियोगिता के अ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त नवरत्न मंडल रामाधीन मार्ग को 41 हजार रूपये का चेक, द्वितीय स्थान प्राप्त बस स्टैण्ड गणेश उत्सव समिति पुराना बस स्टैण्ड को 21 हजार रूपये का चेक एवं तृतीय स्थान प्राप्त बाल समाज गंज लाईन को 11 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। साथ ही विसर्जन झाकी के ब वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त गंज गणेश उत्सव समिति भारत माता चौक को 31 हजार रूपये का चेक, द्वितीय स्थान प्राप्त तिरंगा मण्डल कमल टाकीज चौक को 18 हजार रूपये का चेक एवं तृतीय स्थान प्राप्त जैन महावीर मण्डल सदर बाजार को 10 हजार रूपये का चेक प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया।
पुरूस्कार वितरण समारोह में विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर अयोजित चतुर्थ स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों में प्रथम वर्ग मेें 12वीं तक के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त रॉबिन राठोर को, द्वितीय स्थान प्राप्त माही रामटेके को व तृतीय स्थान प्राप्त मोखला के हिमांशु साहू को क्रमशः 3 हजार, 2 हजार व 1 हजार रूपये के चेक व स्मृति चिन्ह से पुरूस्कृत किया गया एवं सांत्वना के रूप में मनकी के अनमोल साव व तानीश देवांगन को 5-5 सौ रूपये के चेक व स्मृति चिन्ह से पुरूस्कृत किया गया। इसी प्रकार द्वितीय वर्ग में खुली प्रतियोगिता के तहत 12वीं से उपर के विद्यार्थी में प्रथम स्थान प्राप्त भरदा खुद के ओकार यादव को, द्वितीय स्थान प्राप्त मोहला के भावेश रामटेके को व तृतीय स्थान प्राप्त पंचराम साहू को क्रमशः 3 हजार, 2 हजार व 1 हजार रूपये के चेक व स्मृति चिन्ह से पुरूस्कृत किया गया एवं सांत्वना के रूप में रेहान शरीफ व विशाल सिन्हा को 5-5 सौ रूपये के चेक व स्मृति चिन्ह से पुरूस्कृत किया गया तथा तृतीय वर्ग प्रेस फोटोग्राफर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त सुभम उपाध्याय को, द्वितीय स्थान प्राप्त दिनदयाल साहू को व तृतीय स्थान प्राप्त मिहिर घोसाल को क्रमशः 3 हजार, 2 हजार व 1 हजार रूपये के चेक व स्मृति चिन्ह से पुरूस्कृत किया गया एवं सांत्वना के रूप में अखिलेश श्रीवास्तव व शिवप्रसाद साहू को को 5-5 सौ रूपये के चेक व स्मृति चिन्ह से पुरूस्कृत किया गया। साथ ही चतुर्थ वर्ग जिला स्तरीय स्वतंत्र फोटोग्राफर में प्रथम स्थान प्राप्त मनोहर निषाद को, द्वितीय स्थान प्राप्त भूपेन्द्र को व तृतीय स्थान प्राप्त नरेन्द्र झा को क्रमशः 3 हजार, 2 हजार व 1 हजार रूपये के चेक व स्मृति चिन्ह से पुरूस्कृत किया गया एवं सांत्वना के रूप में कमल सिन्हा व संदीप सोनी को 5-5 सौ रूपये के चेक व स्मृति चिन्ह से महापौर, निगम अध्यक्ष, नेताप्रतिपक्ष व आयुक्त तथा निगम पदाधिकारियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सर्वसुविधा युक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये 5 स्मार्ट टी.वी. तथा 88 दरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं साहिकाओं को अतिथियों ने वितरित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में निगम आयुक्त डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त श्री सुनील अग्रहरि, प्रोग्रामर श्री पंकज चंद्रवंशी, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, प्र. कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
महापौर श्रीमती देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि आज संस्कारधानी की गरिमा के अनुरूप नगर निगम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, क्योकि कार्यक्रम मे जहॉ नगर के प्रख्यात साहित्यकारों का सम्मान किया जा रहा है, वही संस्कारधानी की प्राचीन परंपरा एवं देश प्रदेश में नगर की पहचान दिलाने वाली गणेश पर्व प्रतियोगिता का पुरूस्कार के साथ साथ विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण किया जा रहा है तथा आंगनबाड़ी केन्द्रो को सवारने स्मार्ट टी.वी. एवं बच्चों के बैठने के लिये दरी का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्कारधानी को साहित्यकारों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है, क्योकि संस्कारधानी ने विख्यात तीन साहित्यकार सम्मानित सर्वश्री पदुमलाल पुनालाल बक्शी, गजानंद माधव मुक्तबोध एवं डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र हमे दिये, इनके अलावा श्री कुंज बिहारी चौब व पं. नंदूलाल चोटिया जैसे महान साहित्यकारों की स्मृति में नगर के वरिष्ठ साहित्यकारों का सम्मान किया गया, जिसके लिये मैं उन्हें बधाई देती हूॅ। उन्होंने कहा कि गणेश पर्व प्रतियोगिता मे चयनित समितियों को पुरूस्कृत करने का मौका मिला यह गौरव की बात है, क्योकि हमारा शहर झाकी के मामले में वर्षो से देश व प्रदेश में प्रसिद्ध है। इसी प्रकार फोटोग्राफरों की प्रतिभा को निखारने दो वर्ष से फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, प्रतियोगिता में चयनित फोटोग्राफरों को आज पुरूस्कृत किया जा रहा है, मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅ।
निगम अध्यक्ष श्री धकेता ने अपने संबोधन में कहा कि राजनांदगांव संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है, जहॉ पूर्वजों के समय से गणेश पर्व मनाने की परंपरा है, जिसे आज की पीढ़ी भी निभा रही है। सभी चयनित समितियों को बधाई। इसी प्रकार फोटोग्राफी प्रतियोगिता मंे पुरूस्कृत फोटोग्राफरों को भी बधाई देता हॅू, साथ ही शहर के प्रसिद्ध साहित्यकारों जिनका आज सम्मान करने का अवसर मिला उन्हें भी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूॅ।
नेता प्रतिपक्ष श्री यदु के कहा कि आज निगम द्वारा साहित्यकारों का सम्मान किया जा रहा है, यह अत्यंत हर्ष का विषय है। सभी सम्मानित साहित्यकारों का स्वागत एवं अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि राजनांदगंाव शहर की पहचान हाकी एवं झाकी से है। कोरोना काल के कारण दो वर्ष से गणेश पर्व नही मनाया गया था, किन्तु इस वर्ष पूर्व की भाति जोर शोर से नगर में गणेश पर्व मनाया गया। जिसका आज पुरूस्कार वितरण किया जा रहा है। इसी प्रकार आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में चयनित फोटोग्राफरों को पुरूस्कृत किया जा रहा है, मैं सभी को बधाई देता हूॅ।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि सम्मान समारोह में पधारे सभी साहित्यकारों एवं गणेश समितियों के पदाध्किारियों व फोटोग्राफरों का मैं स्वागत करता हूॅ। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव संस्कारधानी की पहचान त्रि-मूर्ति साहित्यकारों से भी है। इनमें गजानंद माधव मुक्तबोध, पदुमलाल पुनालाल बक्शी व डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र साहित्यकार है, जिन्होंने साहित्य जगत में संस्कारधानी का नाम गौरान्वित किया है। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम इनकी स्मृति में साहित्यकारों का सम्मान कर रहे है। इसी प्रकार गणेश पर्व प्रतियोगिता एवं चतुर्थ स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण भी किया जा रहा है। मैं सभी प्रतिभागियों को बधाई देता हूॅ, इसके अलावा नगर के आंगनबाड़ियों में सुविधा विस्तार के तहत स्मार्ट टी.वी. व दरी का वितरण भी किया जा रहा है।
साहित्य सम्मान व पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन उपायुक्त श्री सुनील अग्रहरि व संचालन महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री संतोष पिल्ले, सतीश मसीह, मधुकर वंजारी, भागचंद साहू, विनय झा, श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजा तिवारी, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे व श्री अमीन हुड्डा, पार्षद श्री अजय छेदैया, श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, श्रीमती चंद्रकला देवांगन, श्रीमती पिंकी साहू, सुश्री मणीभास्कर गुप्ता, ऋषि शास्त्री, नामांकित पार्षद सर्वश्री ऐजाजुल रहमान, मामराज अग्रवाल, झम्मन देवांगन व प्रभात गुप्ता,पार्षद प्रतिनिधि सर्वश्री अवधेश प्रजापति, संचिन टुरहाटे, इशाख खान सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गुरूमित कौर, शहर परियोजना अधिकारी सुश्री रीना ठाकुर के अलावा गणेश समिति के पदाधिकारी, पत्रकार बंधु, फोटोग्राफर, आंगनबाड़ी कार्यक्रर्ता व साहिकाये उपस्थित थे।
आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये 5 स्मार्ट टी.वी. व 88 दरी का वितरण
4/12/2023 09:12:00 pm
Tags: