लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से हुआ दुर्घटना

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। ग्राम भालू कोन्हा में दुर्घटना हुआ है घुमका थाना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 19/3/23 के सुबह एक काले रंग का महिंद्रा स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 04 एफसी 0003 के चालक के द्वारा वाहन को गोपालपुर से चारभांठा की ओर जाते समय तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर रोड किनारे पेड़ को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया पेड़ को ठोकर मारने के कारण वाहन रोड के नीचे उतर गया तथा वाहन के ऊपर पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक के दोनों हाथ कान छाती में चोट आया है स्कॉर्पियो चालक द्वारा स्वयं वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक्सीडेंट किया है मौके पर चालक का नाम संतोष उर्फ बंटी गेण्डरे निवासी बाटगांव बताया गया है घटना को छबीलदास श्री गिरीश वर्मा एवं अन्य लोगों ने देखा है घुमका थाना को जानकारी मिलते ही अपना कार्यवाही किया ।

Description of your image