आयुक्त ने ली स्वास्थ्य विभाग एवं एस.एल.आर.एम. सेंटर प्रभारियों की बैठक

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव 18 मार्च। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने एवं कचरा पृथककरण के लिये जन जागरूकता लाने आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता निरीक्षक व सफाई दरोगा एवं एसएलआरएम सेन्टर प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुये कार्य करने के निर्र्देश दिये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य अमला प्रतिदिन सजकता से कार्य कर रहा है फिर भी स्वास्थ्य सेवाओ में सुधार की आवश्यकता होती है। इस लिये आप सभी मन लगाकर निधारित समय तक सफाई करना सुनिश्चित करे, नागरिको की शिकायतो का त्वरित निराकरण करे। उन्होंने कहा कि सभी स्वच्छता निरीक्षक अपने अपने क्षेत्र में प्रतिदिन मानिटरिंग करे, सडको गलियो के अलावा चौक चौराहो की नियमित सफाई कर कचरा उठाये। प्रतिदिन हाजरी रजिस्टर की जॉच करें, लंबे समय से अनुपस्थित सफाई कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही करे।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने एसएलआरएम सेन्टर प्रभारियो से कहा कि स्वच्छता दीदीया प्रतिदिन डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कर एस.एल.आर.एम. सेन्टर में कचरा पृथककरण करती है। कुछ लोगांे के द्वारा गीला एवं सुखा कचरा अलग अलग न देकर एक साथ देते है, जिससे कचरा पृथककरण में असुविधा होती है। उन्होंने कहा कि कचरा पृथककरण एवं स्वच्छता के लिए जनजागरूकता अभियान चलाना है और अभियान से नागरिकों को स्वच्छता से जोडना है। इस अभियान का मूल उद्देश्य स्त्रोत पर कचरे का पृथककरण करना है। इसका मतलब घर में ही कचरे को हरा डब्बा में गिला कचरा एवं नीला डब्बा में सुखा कचरा पृथककरण किया जाए। इसके लिये लोगों को जानकारी देवे।
कचरा संग्रहण एवं पृथककरण के संबंध में सेन्टर प्रभारियों से आयुक्त ने जानकारी ली। प्रभारियों ने अपना अनुभव साझा कर जानकारी देते हुये बताया कि कुछ लोगों के द्वारा कचरा पृथक कर नही दिया जाता इसके लिये उन्हें समझाईस दी जाती है और उनके घर के सामने कचरा पृथककरण कर दिखाया जाता है। जिसका प्रभाव भी पड रहा है और लोग अलग अलग कर कचरा दे रहे है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि घर के समाने पृथककरण कर समझाना अच्छा प्रयास है, सभी क्षेत्र के स्वच्छता दीदीयोें को यह कार्य कर लोगांे को समझाईस देना है। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों से यूजर चार्ज वसूली नही हो पा रही है, हर घर से युजर चार्ज वसूली करना है क्योकि यूजर चार्ज से ही स्वच्छता दीदीयों का वेतन दिया जाता है। यह जानकारी घर घर देकर वसूली करना सुनिश्चित करे, जिससे सत प्रतिशत युजर चार्ज वसूली हो सके।
स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त करने सफाई व्यवस्था में सुधार लाना है। कचरा पृथककरण एवं साफ सफाई के लिये नागरिकों में जागरूकता लावे, सफाई संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करे। उन्होंने कहा कि कुछ एसएलआरएम सेन्टर की स्वच्छता दीदीया अच्छा कार्य कर रही है, सेन्टर के आस पास साफ सफाई रख, वृक्षारोपण भी कर रहे है, यह अच्छा कार्य है। सभी स्वच्छता दीदीयो को अच्छा कार्य करना है हमरी ओर से अच्छा कार्य करने वाले एसएलआरएम सेन्टर को पुरूस्कृत भी किया जायेगा। बैठक में प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी सुश्री आयुषी सिंह, स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव, मिशन सहायक प्रभारी श्री पवन कुर्रे सहित वार्ड प्रभारी एवं सेन्टर प्रभारी उपस्थित थे।

Description of your image