राजनांदगांव। ग्राम भटगुना में कर्मा जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया गया ।उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संतोष पांडे जी सांसद के प्रतिनिधि के रूप में श्री मधुसूदन यादव जी पूर्व सांसद रहे। अध्यक्षता श्री नीरेंद्र साहू जी संरक्षक जिला साहू संघ राजनांदगांव विशेष अतिथि श्री दिनेश गांधी पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव, नीलमणी साहू महामंत्री जिला साहू संघ, श्रीमती इंदुमती साहू सदस्य जिला पंचायत सदस्य, श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, महेश्वरसाहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ ,श्री डिकेश साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ, दीपिका साहू जनपद सदस्य, भुवन साहू मंडल अध्यक्ष, द्वारिका साहू, चुनेश्वर साहू मंडल अध्यक्ष घोरदाभूषण साहू ,चेतन साहू की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। ग्राम में मां कर्मा की कलश शोभायात्रा अतिथियों की उपस्थिति में निकाला गया। अतिथियों ने सामाजिक उद्बोधन दिया मां कर्मा के राह पर लोगो को चलने की प्रेरणा को कहा सभी अतिथियों का ग्राम समाज द्वारा साल ,श्रीफल ,मेमोंटो द्वारा सम्मान दिया गया।