जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी ने ग्राम चारभाठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। ग्राम पंचायत चारभाठा (घुमका) मे राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात ग्रामीणों के साथ सुनी।

राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाना हम सबकी दायित्व है जिसका निर्वहन हम सभी को करना है।
अध्यक्ष प्रतिक्षा भंडारी ने चैत्र नवरात्रि पर्व की पंचमी की माता रानी से समस्त जिले वासियों की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना करते हुए बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
मन की बात सुनने के दौरान गणेश राम साहू सरपंच ,धनराज साहू, जनक साहू महामंत्री, श्रीमती विद्या साहू ,श्रीमती हेमलता निषाद ,प्रमोद बंजारे, पंचराम निषाद कार्यकर्ता, बलराम निषाद ,रुपेश यादव ,बुधुराम साहू, गुलशन साहू ,श्रीमती रानी निषाद ,श्रीमती मंगतीन निषाद, श्रीमती कमला निषाद, श्रीमती कुंती बाई साहू ,श्रीमती अंजू यदु पंच ,श्रीमती शांति साहू पूर्व पंच, नारायण लाल निषाद कोटवार सहित ग्राम प्रमुख ,पंचगन एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।
Description of your image