बघेरा में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का उद्घाटन समारोह

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। ग्राम बघेरा में रीपा का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री भुनेश्वर बघेल जी विधायक डोंगरगढ़, विशेष अतिथि के रूप में अंगेश्वर देशमुख ,मोहनीश धनकर, ओम प्रकाश साहू ,रतन यादव, ग्राम बघेरा के सरपंच हरीश देशमुख, साकेत वैष्णव ,संजय टंडन, टाकेश सिन्हा, पूर्व सरपंच हुबलाल देशमुख, जागेश्वर देवांगन अध्यक्ष गौठान समिति शंकर नेताम, गिरीश साहू, अखिलेश दुबे, रमाकांत साहू, फुलमती वर्मा, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष ,सदस्य गण गौठान में कार्यरत महिला समूह एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

ग्राम पंचायत बघेरा के सरपंच हरीश देशमुख ने राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना एवं रीपा का सराहना किया ।माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। ग्राम बघेरा के महिलाओं को आत्म निर्भर एवं रोजगार देने में अपनी अहम भूमिका निभाई ।सरपंच हरीश देशमुख ने बताया की गौठान में कार्यरत महिला अन्नपूर्णा समूह 6 लाख का वर्मी खाद बेच चुकी है, गौ माता की बहने मुर्गी पालन से 2.50 लाख एवं मशरूम से 30000 हजार तथा नारी शक्ति की 1.40 लाख का रेशम धागा बेच चुकी है और ग्राम बघेरा का जो रीपा मिला है उसका श्रेय सरपंच ने गौठान की सभी महिला समूह को दिया जिनके मेहनत से आज बघेरा को औद्योगिक पार्क मिला।
 उक्त कार्यक्रम में अधिकारीगण अरुण वर्मा एस डी एम ,जनपद सीईओ तनुजा माझी,कौशिक सर, मोहित साहू ,एसडीओ बिहान से सुनील श्रीवास्तव गोपीचंद साहू कृषि विभाग से अविनाश दुबे उद्यानिकी से गिरीश साहू रेशम विभाग से शिवानी मिश्रा उपस्थित थे।
इस दौरान विधायक जी ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया साथ ही साथ सभी गतिविधियों का निरीक्षण एवं अवलोकन किया जिसमें गलनेरी, रेशम कीट पालन का जमकर तारीफ किया साथ ही रीपा में सिलाई एवं पोशाक निर्माण कार्य ,रेशम (टसर सिल्क) कार्य का अवलोकन किया सभी महिलाओं का मनोबल बढ़ाया। रीपा में गतिविधियां अन्य गतिविधिया फ्लाई एस बिक्स, नोट पैड मशीन, बोरी बनाने का मशीन, मोजा पैकिंग मशीन जैसे गतिविधि कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा ।जिससे गांव की महिलाएं एवं युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस सफल कार्यक्रम के लिए सरपंच हरीश देशमुख ने गौठान समिति के अध्यक्ष डाकेश्वर देवांगन ,पंचगन गौ माता अन्नपूर्णा नारी शक्ति, जय बुढा देव स्वयं सहायता समूह ,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष घनश्याम साहू सचिव पप्पू साहू सदस्यगण सतीश देवांगन दुर्गेश साहू जिला एवं जनपद के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
Description of your image